देखिये किसी भी फिल्म इंडस्ट्री(Industry) में किसी फिल्म को अगर किसी भी चीज से सबसे ज्यादा आँका जाता है,तो वो है उस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन यानि की उस फिल्म की कुल कमाई|फिल्म जितनी अच्छी होती है,उतनी ही ज्यादा कमाई करती है|और बात करें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की,तो यहाँ तो साल में कुछ ही अच्छी फ़िल्में रिलीज़(Release) होती हैं,जिनमें से कुछ फिल्में अच्छा कलेक्शन करती हैं,तो कुछ फ्लॉप भी हो जाती हैं|तो इस पोस्ट में आपको उन अच्छी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताया गया है,जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करके रिकॉर्ड(Record) बना दिए| इस लिस्ट में आपको उन फिल्मों की इंडिया की कमाई और साथ ही उन फिल्मों की वर्ल्डवाइड(Worldwide) कमाई के बारे में भी बताया गया है|
1-Dangal(दंगल)
तो सबसे पहले नंबर पर वो फिल्म आती है,जिसने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी,जिसका नाम है-दंगल,दंगल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है,इस फिल्म ने पूरे विश्व में करीब 1960 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की,वहीँ बात करें भारत की तो भारत में इसने करीब 386 करोड़ की कमाई की|ये फ़िल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई थी|इस फिल्म को डायरेक्ट(Direct) किया था-नितेश तिवारी ने|ये फिल्म बबीता फोगाट और गीता फोगट की लाइफ(Life) पर आधारित है|इस फिल्म में मुख्य किरदार में थे-आमिर खान,फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और साक्षी तंवर|
2-Bajrangi Bhaijaan(बजरंगी भाईजान)
दुसरे नंबर पर आती है-बजरंगी भाईजान,इस फिल्म ने पूरे विश्व में करीब 915 करोड़ की कमाई की थी,वहीँ बात करें भारत की तो भारत में इसने करीब 320 करोड़ की कमाई की थी|ये फ़िल्म साल 2015 में रिलीज़ हुई थी|इस फिल्म को डायरेक्ट(Direct) किया था-कबीर खान ने,जिनके साथ सलमान खान ने पहले भी कुछ फिल्में की थीं|इस फिल्म में मुन्नी का करैक्टर सबको बहुत ज्यादा पसंद आया था|इस फिल्म में मुख्य किरदार में थे-सलमान खान,हर्षाली मल्होत्रा,नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर खान|
3-Secret Superstar(सीक्रेट सुपरस्टार)
तो तीसरे नंबर पर आती है आमिर खान की ही फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार,कमाई के मामले में ये फिल्म बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है|मात्र 15 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने पूरे विश्व में करीब 875 करोड़ की कमाई की,वहीँ बात करें भारत की तो भारत में इसने करीब 61 करोड़ की कमाई की थी|ये फ़िल्म साल 2017 में रिलीज़ हुई थी|इस फिल्म को डायरेक्ट(Direct) किया था-अद्वैत चंदन ने,और इसके प्रोडूसर थे-आमिर खान|इस फिल्म में मुख्य किरदार में थे-ज़ायरा वसीम,मैहर विज,राज अर्जुन और आमिर खान|
तो यही हैं बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्होंने लोगों के दिल के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी राज किया और बन गयी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में|