देखिये ये बात तो सभी जानते हैं,कि जो व्यक्ति एक बार किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में सैट(Set) हो गया तो उसके पास पैसा ही पैसा होता है|और यदि वो व्यक्ति फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर या प्रसिद्ध हो गया,तो फिर तो उसके पास मानो जैसे स्वर्ग आ गया हो,इतना पैसा वो यहाँ अर्न(Earn) कर सकता है|और बात करें बॉलीवुड की तो यहाँ भी कुछ एक्टर्स ऐसे हैं,जो काफी संपत्ति के मालिक हैं,कुछ बॉलीवुड एक्टर्स तो ऐसे हैं,जो कि हॉलीवुड(Hollywood) एक्टर्स से भी ज्यादा अमीर हैं|तो इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बताया गया है,जो की बॉलीवुड की इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा अमीर हैं|
शाहरुख खान-Shahrukh Khan
तो पहले नंबर पर जिनका नाम आता है वो हैं शाहरुख़ खान जिन्हे किंग खान भी कहा जाता है|ये बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता हैं,जिनकी नेट वर्थ(Worth) करीब 600 मिलियन(Million) है,जो कि हॉलीवुड के एक्टर टॉम क्रूज से भी ज्यादा है|इन्हें रोमांटिक फिल्में करना ज्यादा पसंद है,और ये करीब 80 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं|बात करें इनकी कुछ प्रमुख फिल्मों की तो,कुछ कुछ होता है,दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे,कल हो ना हो,वीर जारा,माय नाम इस खान,आदि,इनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं|
अमिताभ बच्चन-Amitabh Bachchan
तो दुसरे नंबर पर जिनका नाम आता है वो हैं अमिताभ बच्चन ये तो सबके Favorite हैं,क्यूंकि कोई भी रोल हो कैसा भी रोले हो ये उसे बड़ी आसानी से कर लेते हैं|और ये बॉलीवुड के अमीर अभिनेताओं की रेस में दुसरे नंबर पर हैं,इनकी नेट वर्थ(Worth) करीब 400 मिलियन(Million) है|इन्होने करीब 150 से भी ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है|बात करें इनकी कुछ प्रमुख फिल्मों की तो,शोले,दीवार,सिलसिला,बाग़बान,कभी ख़ुशी कभी ग़म,आदि,इनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं|और ये एक शो भी होस्ट(Host) करते हैं,जिसका नाम है कौन बनेगा करोड़पति|
सलमान खान-Salman Khan
तो तीसरे नंबर पर जिनका नाम आता है वो हैं सलमान खान इनकी तो बॉडी पर ही बहुत सी लड़कियां फ़िदा हैं|ये बॉलीवुड के अमीर स्टार्स की रेस में तीसरे नंबर पर आते हैं,इनकी नेट वर्थ 200 मिलियन है| इनकी उम्र करीब 54 साल की है पर आज भी ये 35 साल के लगते हैं|इन्हें एक्शन(Action) फिल्में करने का ज्यादा शौक है|इन्होने करीब चार Filmfare अवार्ड्स जीते हैं|बात करें इनकी कुछ प्रमुख फिल्मों की तो दबंग,मैंने प्यार किया,हम आपके हैं कौन,एक था टाइगर,रेडी,आदि,इनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं
तो यही हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता जिनके सामने हॉलीवुड के स्टार्स(Stars) की भी नेट वर्थ(Worth) कम है|