देखिये किसी भी व्यक्ति की बाहरी खूबसूरती की अगर कोई चीज सबसे ज्यादा बढ़ाती है,तो वो हैं उस व्यक्ति के बाल क्यूंकि जिस व्यक्ति के बाल काले और एक दम चमकदार होते हैं,तो सामने वाले लोगों को वो व्यक्ति Attractive दीखता है,यानि कि आपके बाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं|पर जब आपको बालों पर सफ़ेद बालों का खतरा आता है तो आपके बाल देखने में भी अच्छे नहीं लगते हैं,क्यूंकि काले बाल अट्रैक्टिव लगते हैं,पर जब उन के साथ सफ़ेद बाल भी आ जाते हैं तो वो बालों की शान को खराब कर देते हैं|तो सफ़ेद बालों का उगना कैसे रोका जा सकता है? तो इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताए गए हैं,जिनको फॉलो करके आप सफ़ेद बालों को उगने से पहले ही रोक सकते हैं|और ये टिप्स सिर्फ लड़कों के बालों के लिए हैं|
जेल्स(Gels) का इस्तेमाल न करें
देखिये आजकल ज्यादातर लड़के अपने बालों में जेल्स(Gels) का यूज करते हैं,अपने बालों को सेट(Set) करने के लिए,जो की बहुत बड़ी गलती है,तो अगर आप भी ये गलती करते हैं तो आज ही इसे भूल जाइए,क्यूंकि जेल्स में बहुत से हार्मफुल(Harmful) केमिकल्स होते हैं,जो की आपके बालों को एफेक्ट(Affect) करते हैं,जिनसे आपके बाल सफ़ेद होते हैं और इतना ही नहीं जेल्स में जो केमिकल्स होते हैं वो आपके सिर की स्किन के लिए भी बहुत हार्मफुल होते हैं,जिस कारण आपके स्कैल्प(Scalp) पर इन्फेक्शन भी हो सकता है|इसीलिए जेल्स का इस्तेमाल अपने बालों में कभी न करें|
बालों में आयल(Oil) जरूर लगाएं
देखिये आजकल ज्यादातर लड़के अपने बालों में आयल बिलकुल भी अप्लाई(Apply) नहीं करते हैं,क्यूंकि उनका मानना है कि आयल से बाल चिपचिपे होते हैं,तो आपको बता दें की अगर आप आयल ज्यादा मात्रा में यूज करेंगे तो आपके बाल चिपचिपे होंगे पर जब आप लिमिटिड मात्रा में ऑयल यूज़ करेंगे तो आपके बाल बिलकुल भी चिपचिपे नहीं होंगे बल्कि आपके बाल शाइनिंग(Shinning) करेंगे,और बालों में रेगुलर आयल अप्लाई करने से आपके बाल भी सफेद नहीं होते हैं,जबकि बालों में आयल अप्लाई न करने पर आपको सफ़ेद बालों की शिकायत होती है|इसीलिए अपने बालों में रोज आयल अप्लाई करें|
हेयर स्प्रेस(Sprays) का यूज़ न करें
अब देखिये लड़कों को एक नया शौक भी चढ़ गया है बालों में स्प्रे(Spray) करने का,पर वो इसे यूज तो करते हैं पर इसके साइड इफेक्ट्स(Effects) नहीं जानते हैं|तो आपके बता दें की हैरस्प्रेस का इस्तेमाल करने से आपको कई प्रकार की एलेर्जी हो सकती हैं,आपको खुजली की शिकायत हो सकती है या आपकी रेड आईज(Eyes) भी हो सकती हैं|इतना ही नहीं हैरस्प्रेस के यूज से व्यक्ति को लो(Low) ब्लड प्रेशर की और लंग्स से जुडी बीमारी भी हो सकती हैं|और सफेद बाल होने का तो अबसे ज्यादा खतरा होता है हैरस्प्रेस यूज करने से|इसीलिए कभी भी हैरस्प्रेस का यूज न करें|
तो अगर आप चाहते हैं कि आपको कभी भी अपने सर पर उम्र से पहले सफ़ेद बाल देखने को न मिलें,तो इन टिप्स को जरूर फॉलो(Follow) करें,अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है|
Very good