Pradeep Mishra and premanand Maharaj comment 👇👇👇👇https://youtu.be/56I6ACI5r3U?si=BPg6Wc-VnnzhiO06। कथावाचक प्रदीप मिश्रा का मथुरा जनपद में बढ़ता जा रहा विरोध राधा रानी पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर मथुरा जनपद की हृदय स्थलीय होली गेट पर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन किया गया श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास एवं हिंदू वादीओ ने गुरुवार को मथुरा के हृदय स्थल होली गेट पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा का प्रतीकात्मक पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जतायाप्रदीप मिश्रा के प्रतीकात्मक पुतले को जूते चप्पल मारे गए और प्रदीप मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी की गईइस दौरान श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्ष कार दिनेश शर्मा ने कहा कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने ब्रज की अधिष्ठात्री राधा रानी पर टिप्पणी कर महाधुर्त का काम किया है ऐसे व्यक्ति को धर्माचार्य बहिष्कृत करें दिनेश शर्मा ने कहा की हम इसे ब्रज में नहीं घुसने देंगे और सभी लोग इस पाखंडी की कथा का बहिष्कार करें किसी भी हिंदू सनातनी को ऐसे पाखंडी से कथा नहीं करवानी चाहिए वहीं दिनेश शर्मा ने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पर करोड़ों की संपत्ति बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों के धन की जांच होनी चाहिए जो कथा के नाम पर टोना टोटका करवा रहे हैं और लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं इसे हिंदू धर्म की बदनामी हो रही है