HomeFashionStreet Fashionफ़ोन(Phone) का हैंग(Hang) होना कैसे रोकें ?

फ़ोन(Phone) का हैंग(Hang) होना कैसे रोकें ?

आजकल लोगों के स्मार्ट(Smart) फ़ोन में सबसे बड़ा प्रॉब्लम होता है फ़ोन हैंग(Hang) होने का|हर व्यक्ति का फ़ोन हैंग जरूर होता है,पर किसी-किसी के साथ ये प्रॉब्लम ज्यादा होती है|कभी-कभी तो फ़ोन हैंग हो जाता है और 1 या 2 घंटे बाद काम करना शुरू करता है,जिस कारण व्यक्ति का इम्पोर्टेन्ट(Important) काम भी कभी-कभी अटक जाता है|इसीलिए इस प्रॉब्लम(Problem) को जितनी जल्दी हो सके सॉल्व(Solve) कर लेना चाहिए|तो इस पोस्ट(Post) में आपको कुछ ऐसी ही टिप्स(Tips) बताई गई हैं,जिनको फॉलो(Follow) करके आप अपने फ़ोन की हैंग होने की प्रॉब्लम को बिलकुल जड़ से ख़त्म कर सकते हैं,और इसके बाद आपका स्मार्ट फ़ोन एक दम स्मूथ(Smooth) चलेगा|

फ़ोन में ज्यादा एप्स(Apps) न रखें

यदि आपके स्मार्ट फ़ोन में बहुत सारे एप्स(Apps) हैं यानी कि आपने बहुत सारे एप्स इनस्टॉल(Install) किये हुए हैं तो ये भी आपके फ़ोन को हैंग करने में पूरे जिम्मेदार हैं|यदि फ़ोन में ज्यादा ऐप्स होंगे तो फ़ोन खुद ही हैंग होने लगता है और यदि आपके फ़ोन में मेमोरी(Memory) कम है तो फिर तो आपको बहुत ही कम एप्स इनस्टॉल करने चाहिए|क्यूंकि आपके फ़ोन में यदि ज्यादा एप्स होंगे तो आपके फ़ोन पर ज्यादा लोड(Load) पड़ेगा और फिर आपका फ़ोन काम करना बंद करने लगेगा और हैंग होना शुरू कर देगा|इसीलिए हमेशा अपने फ़ोन में लिमिटेड(Limited) एप्स ही इनस्टॉल करें,जिससे की आपका फ़ोन बिलकुल भी हैंग न हो|

फ़ोन में ज्यादा गेम्स(Games) न रखें

देखिये जो लोग अपने स्मार्ट फ़ोन में ज्यादा गेम्स(Games) को इनस्टॉल करके रखते हैं तो उनके फ़ोन में हैंग होने की प्रॉब्लम ज्यादा रहती है|कुछ लोग होते हैं जिन्हे गेम्स का ज्यादा शौक होता है और वो अपने फ़ोन में बहुत से बड़े-बड़े गेम्स इनस्टॉल कर लेते हैं,तो आपको बता दूं इससे फ़ोन गरम होने लगता है और फिर हैंग होना शुरू हो जाता है|पर हाँ यदि आपके पास ऐसा स्मार्ट फ़ोन है जो ख़ास या स्पेशली(Specially) गेम्स के लिए ही बना है तो आपको कोई भी टेंशन(Tension) लेने की ज़रुरत नहीं है|पर यदि आपका फ़ोन स्पेशली गेम्स वाला नहीं है तो उसमें ज्यादा गेम्स बिलकुल भी इंस्टॉल न करें|क्यूंकि यदि आपके फ़ोन में ज्यादा गेम्स नहीं होंगे तो आपका फ़ोन बिलकुल भी हैंग नहीं होगा|

Illegal Websites पर विजिट(Visit) न करें

देखिये बहुत सारी Websites ऐसी होती हैं जो ग़ैरक़ानूनी(Illegal) होती हैं तो ऐसी Websites को कभी भी किसी काम के लिए यूज़(Use) न करें,क्यूंकि यदि आप इन Websites पर विजिट करते हैं तो ये Websites आपके फ़ोन का सारा डाटा(Data) चुरा लेती हैं,और फिर आपका फ़ोन हैंग होने लगता है और या फिर आपका फ़ोन हैक(Hack) भी किया जा सकता है,जिससे आपको बहुत सारी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं|इसीलिए कभी भी किसी भी काम के लिए Illegal Websites को यूज़ न करें |

तो यदि अगर आप भी चाहते हैं की आपका फ़ोन कभी भी हैंग न हो और हमेशा अच्छे से काम करे तो इन टिप्स को जरूर फॉलो(Follow) करें|

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives