HomeEDUCATIONLast 3 Months Strategy For NEET Exam . तीन महीनों में ऐसे...

Last 3 Months Strategy For NEET Exam . तीन महीनों में ऐसे करें नीट की तैयारी |

देखिये नीट(NEET) के एग्जाम के लिए अब सिर्फ तीन महीने ही बचे हैं क्यूंकि 5 मई को आपको एग्जाम देना है | इस वक़्त बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जो सिलेबस खत्म करके Revision कर रहे होंगे | लेकिन कुछ स्टूडेंट्स अभी ऐसे भी होंगे जिनका अभी सिलेबस भी खत्म नहीं हुआ होगा और वो इस वक़्त इसी टेंशन में होंगे की अब क्या करें | तो ये पोस्ट ऐसे ही बच्चों के लिए है, जिनका सिलेबस अभी खत्म नहीं हुआ है और जो ये सोच रहे हैं कि अब मुझसे नहीं होगा | तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जायेगी कि आपको इन आखरी तीन महीनों में कैसे पढ़ना है, जिससे की आप अच्छे मार्क्स ला सकें | और हाँ ऐसे बच्चे जिन्होंने अभी कुछ भी नहीं पढ़ा है, तो ये पोस्ट उनके लिए नहीं है क्यूंकि आप सिर्फ तीन महीनों में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं |

जरूरी चैप्टर्स को खत्म करें(Important Chapters)

देखिये यदि आपका अभी बहुत ज्यादा सिलेबस बचा हुआ है तो अब आप सिलेबस खत्म करने की कोशिश न करें बल्कि इम्पोर्टेन्ट चैप्टर्स को सेलेक्ट करके सिर्फ उनको ही कम्पलीट करें | क्यूंकि अगर आप इस वक़्त सिलेबस खत्म करने की कोशिश करेंगे, तो आपके पास Revision का टाइम नहीं बचेगा जो की सबसे ज्यादा जरूरी है | अपने टीचर्स से आप इम्पोर्टेन्ट चैप्टर्स के लिए पूछ सकते हैं जिनमें से ज्यादा सवाल आते हों | और हाँ कोशिश करें कि बायोलॉजी के सभी चैप्टर्स आप कम्पलीट करें क्यूंकि आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा Weightage बायोलॉजी का ही है | और ये काम आपको दो महिने में करना है, जिससे की एक महीना आपके Revision के लिए बच जाए |

लास्ट टाइम Revision है जरूरी

देखिये बहुत से बच्चे ऐसा करते हैं की वो सिलेबस को पूरा करने में ध्यान देते हैं और Revision नहीं करते हैं क्यूंकि टाइम कम होता है | उनका मानना होता है, की पहले सिलेबस फिनिश होना चाहिए फिर चाहे Revision न हो पाये, जो कि बिल्कुल गलत सोच है क्यूंकि जब तक आप Revision नहीं करोगे आप किसी भी चैप्टर को अपनी मुट्ठी में नहीं कर पाओगे और Revision न करने से हम बहुत से जरूरी फैक्ट्स(Facts) भी हम भूल जाते हैं, जो की हमारे एग्जाम के लिए बहुत जरूरी होते हैं |

प्रेशर(Pressure) बिलकुल भी न लें

देखिये जब एग्जाम की डेट पास आती है तो बहुत ज्यादा प्रेशर हम फील करने जाते हैं, जो की एक कॉमन(Common) बात है, लेकिन आपको इससे बचना होगा क्यूंकि यदि आप इस वक्त प्रेशर में आ जायेंगे तो आपका माइंड पढाई में बिलकुल भी नहीं लगेगा | इन तीन महीनों में आपको काफी शांत रहना है और बस अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना है | और आपको इस टाइम नेगेटिव लोगों से बिल्कुल दूर रहना है फिर चाहे वो आपके दोस्त ही क्यों न हों | क्यूंकि एक छोटी सी बात भी हमारे माइंड में हलचल पैदा कर सकती है | इसलिए घर पे रहे और अपने गोल(Goal) पे फोकस करें बस |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives