एक जाल साज नौकरी का झांसा देकर लगभग आधा दर्जन लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली
मामला जनपद मथुरा का है यहां पर एक जालसाज ने कुछ लोगों को नगर निगम मथुरा में नौकरी दिलाने के नाम पर 50-50000 की ठगी कर ली।
अंत पड़ा मथुरा के रहने वाले राजाराम के अनुसार उन्होंने अपने साले और अपनी पत्नी को नौकरी लगवाने के लिए विपुल कुमार और श्याम कुमार को दो बार में ₹80000 नगद दे दिए वहीं विपुल कुमार ने राजाराम के साल से संपर्क किया और उसे ₹20000 अपने अकाउंट में ऑनलाइन डलवा लिए वही राय क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बताया की विपुल कुमार श्याम कुमार नजमा और धर्मेंद्र कर से उसके घर पहुंचे जहां उन्होंने सभी घरवालों से बात कर युक्ति को नगर निगम मथुरा में नौकरी लगने के लिए कहा और ₹50000 की मांग की जिस पर युक्ति के परिजनों ने ₹50000 उन्हें दे दिए लेकिन तय समय पर नौकरी न लगने पर युक्ति ने अपने पैसे मांगे तो विपुल कुमार ने उसे कभी 200 कभी सो या 500 देकर कहा कि बहुत जल्दी तुम्हारी नौकरी लग जाएगी इस तरह से उसने कुल लगभग ₹1500 युवती के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए लेकिन नौकरी नहीं मिली जब युक्ति ने ज्यादा तगड़ा किया तो विपुल कुमार और उसके अन्य सहयोगियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया इसके बाद से युति परेशान है इस मामले में राया क्षेत्र की रहने वाली इस युक्ति ने मथुरा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर विपुल कुमार और उसके अन्य साथियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
इतना ही नहीं इस विपुल कुमार ने नगर निगम का अधिकारी बनकर एक गेस्ट हाउस मथुरा में एक रूम लिया यहां उसने अपने आप को नगर निगम का इंजीनियर बताया वही गेस्ट हाउस केयरटेकर ने जब उसे अपना टैक्स जमा करने के लिए कहा तो उसने 104000 के टैक्स को ₹26000 में समाप्त करने के लिए कहा जिस पर गेस्ट हाउस मालिक ने उसे ₹26000 दे दिए और विपुल कुमार और उसके सहयोगी ने गेस्ट हाउस मालिक को एक ₹26000 की टैक्स जमा की रसीद दे दी रसीद लेकर गेस्ट हाउस मालिक संतुष्ट हो गया लेकिन जब उसे पता चला कि इसने नौकरी लगने के नाम पर एक युक्ति और अनीता पांडे के रहने वाले राजा राम से डेढ़ लाख रुपए वसूल लिए हैं तो इस पर उन्होंने नगर निगम में जाकर विपुल कुमार की जानकारी की तो खुलासा हुआ कि विपुल कुमार नाम का व्यक्ति पहले से ही बहुत बड़ा ठग है और पहले से ही वह लाखों रुपए की ठगी कर चुका है नगर निगम के एक कर्मचारी बताते हैं कि यह पहले बैंक कर्मचारी बनकर लोगों के साथ 20,22 लख रुपए की ठगी कर चुका है इस मामले में कोई कार्यवाही न होने से परेशान पीड़ित पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।