HomePhotographyइन गेंदबाजों ने चटकाईं हैं,क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट(Wicket)|

इन गेंदबाजों ने चटकाईं हैं,क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट(Wicket)|

देखिये क्रिकेट के मैच में बल्लेबाज की बैटिंग के अलावा कोई चीज अगर महत्त्व रखती है,तो वो है गेंदबाज की अच्छी बोलिंग(Bowling),और अगर कोई गेंदबाज अच्छी बोलिंग कराता है और वीकेट्स निकालता है,तो कोई भी टीम हारा हुआ मैच भी आसानी से जीत सकती है|क्यूंकि बॉलर के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है किसी भी टीम को मैच जितवाने की|और विश्व में कुछ गेंदबाज तो ऐसे हैं,जिन्होंने विकेट्स निकालकर ही बहुत से मैचों का रुख बदला है|तो इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही ताबड़तोड़ गेंदबाजों के बारे में बताया गया है,जिन्होंने पूरे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं|

मुथैया मुरलीधरन-Muttiah Muralitharan

तो पहले नंबर पे जिनका नाम आता है,उनको तो हर एक क्रिकेट फैन अच्छी तरह जानता है,जो हैं-मुथैया मुरलीधरन,ये श्री लंका के सबसे ताबड़तोड़ गेंदबाज हैं,इन्होने अपने पूरे क्रिकेट के करियर में करीब 534 विकेट लिए हैं,जो की पूरे विश्व में किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा हैं|बात करें इनके बोलिंग एवरेज(Average) की,तो इनका बोलिंग एवरेज है-23.08,जो की किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत अच्छा एवरेज है|इनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी कांपते थे|इसीलिए ये विश्व के सबसे ज्यादा खतरनाक गेंदबाजों में शामिल थे|

वसीम अकरम-Wasim Akram

तो दुसरे नंबर पर नाम आता है,पाकिस्तान के मशहूर और ताबड़तोड़ गेंदबाज वसीम अकरम का|इन्होने अपने पूरे क्रिकेट के करियर(Career) में पाकिस्तान के लिए करीब 502 विकेट लिए हैं|इनका बेस्ट(Best) फिगर है-15 रन देकर 5 विकेट|इन्होंने पाकिस्तान के लिए करीब 356 मैच खेले हैं|इनको अपने टाइम का पाकिस्तान की बैकबोन(Backbone) भी कहा जा सकता है,क्यूंकि इन्होने अपनी ताक़तवर गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को बहुत से मैच जिताए हैं|ये क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुसरे नंबर पर हैं|

वकार युनिस-Waqar Younis

तो क्रिकेट की हिस्ट्री(History) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं-पकिस्तान के ही ज़ोरदार गेंदबाज-वकार युनिस|इन्होंने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए अपने पूरे क्रिकेट करियर में करीब 416 विकेट लिए हैं|बात करें इनकी बोलिंग इकॉनमी की तो वो है-4.68 की,जो की एक अच्छी इकॉनमी(Economy) है|ये इतने खतरनाक गेंदबाज थे,कि इनके नाम से बड़े-बड़े बल्लेबाज भी थर-थर कांपते थे|इन्होने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1989 में की थी|

तो यही हैं विश्व के वो गेंदबाज,जिन्होंने पूरे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं और हर बल्लेबाज के छक्के छुड़ाए हैं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives