देखिये किसी भी स्टार या सेलिब्रिटी(Celebrity) की पॉपुलैरिटी का अंदाजा उसके फैन्स या उसके सोशल मीडिया फॉलोवर्स से चलता है,क्यूंकि सोशल मीडिया पर ही आज सबसे ज्यादा लोग एक्टिव(Active) रहते हैं|हम यह कह सकते हैं,की किसी भी सेलिब्रिटी के लिए आजकल उसके फॉलोवर्स बहुत ही ज्यादा जरूरी हो चुके हैं,क्यूंकि हर एक सेलेब ये बात जानता है,कि उसके फैन्स और उसके सोशल मीडिया फॉलोवर्स की वजह से ही आज वो स्टार(Star) है|तो इस पोस्ट में आपको उन सेलेब्स के बारे में ही बताया गया है जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं|पर हाँ इस लिस्ट में हमने इंस्टाग्राम के अकाउंट को इन्क्लूड नहीं किया है,जिसके सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं(378 मिलियन)|
Cristiano Ronaldo
तो पहले नंबर पर आते हैं,विश्व के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉलर्स(Footballers) में से एक-क्रिस्टिआनो रोनाल्डो|इनके पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हैं,इनके इंस्टाग्राम पर 243+ मिलियन फॉलोवर्स हैं,जो की किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं|इनका जन्म 5 फेब्रुअरी(February) 1985 में हुआ था,और इनकी उम्र 35 साल है|ये फेसबुक और ट्विटर पर भी एक्टिव रहते हैं|बात करें इनकी नेट वर्थ की,तो इनकी नेट वर्थ है-450 मिलियन यू. एस डॉलर|
Ariana Grande
तो सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की रेस(Race) में दूसरे नंबर पे आती हैं- Ariana Grande. ये बहुत ही प्रसिद्ध अमेरिकन फीमेल सिंगर हैं,इनके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हैं-207+ मिलियन,जो की किसी भी फीमेल सेलेब से सबसे ज्यादा हैं|इनका जन्म हुआ था-26 जून 1993 में और इनकी उम्र है 27 साल|ये फेसबुक,ट्विटर,यूट्यूब(Youtube) आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव हैं|इनके प्रमुख गाने हैं-साइड टू साइड,,7 रिंग्स,बैंग-बैंग,आदि|बात करें इनकी नेट वर्थ की,तो इनकी नेट वर्थ है-150 मिलियन यू.एस डॉलर|
Dwayne Johnson (The Rock)
तो सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की रेस(Race) में तीसरे नंबर पे आते हैं,हम सबके पसंदीदा ड्वेन जॉनसन,जिन्हे हम रॉक(Rock) के नाम से भी जानते हैं|इनके इंस्टाग्राम पर 204+ मिलियन फॉलोवर्स हैं| ये बहुत ही फेमस हॉलीवुड एक्टर हैं,ये ज्यादातर एक्शन मूवीज में काम करना पसंद करते हैं,और इनके एक्शन की तो पूरी दुनिया फैन(Fan) है|इनका जन्म हुआ था-2 May 1972 में और इनकी उम्र है 48 साल|बात करें इनकी नेट वर्थ की,तो इनकी नेट वर्थ है-320 मिलियन यू.एस डॉलर|
तो यही हैं,वो सेलिब्रिटीज जिनके इंस्टाग्राम(Instagram) अकाउंट पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स(Followers) हैं,और साथ ही ये पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं|