देखिये बॉलीवुड में हर साल हज़ारों फिल्में आती हैं,और हर फिल्म में अलग-अलग एक्टर्स होते हैं,बहुत ही कम एक्टर्स ऐसे होते हैं,जिनकी साल में 2 या 3 फ़िल्में रिलीज़(Release) होती हों|इसी कारण ज्यादातर बॉलीवुड एक्टर्स की मूवीज(Movies) की लिस्ट 80 से 90 फिल्मों के बीच में ही सिमट जाती हैं|पर कुछ बॉलीवुड एक्टर्स ऐसे हैं,जिन्होंने सारे रिकार्ड्स(Records) तोड़ते हुए बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपना नाम बनाया|तो इस पोस्ट में आपको उन एक्टर्स के बारे में ही बताया गया है,जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री(Industry) में सबसे ज्यादा फिल्मों में काम किया है|
शक्ति कपूर-Shakti Kapoor
तो पहले नंबर पर आते हैं,शक्ति कपूर इन्होने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्मों में काम किया है|इन्होने बॉलीवुड में 630+ फिल्मों में काम किया है,जो की किसी भी बॉलीवुड अभिनेता के द्वारा सबसे ज्यादा हैं|इन्होने हर शैली(Genre) में अपना झंडा लहराया है|ये बहुत सी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाते दिखे हैं,और कॉमेडी किरदार निभाते हुए भी इन्होने बहुत सी फिल्में की हैं|और अपने हर किरदार को इन्होने पूरी ईमानदारी से निभाया है यानि की अपनी हर फिल्म में इन्होने अपने किरदार को पूरी तरह से जीया है|बात करें इनकी कुछ प्रमुख फिल्मों की तो-राजा बाबू, अंदाज़ अपना अपना,हिम्मतवाला,आदि,इनकी प्रमुख फिल्में हैं|
अनुपम खेर-Anupam Kher
तो दुसरे नंबर पर आते हैं ताबड़तोड़ अदाकारी करने वाले अभिनेता अनुपम खेर,इन्होने भी अपनी एक्टिंग(Acting) का लोहा मनवाया है|ये अभी तक बॉलीवुड में 395+ मूवीज में काम कर चुके हैं,इसीलिए बॉलीवुड में सबसे ज्यादा मूवीज करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में इनका नाम दूसरे नंबर पर आता है|इन्होंने हर तरह का किरदार परदे पर निभाया है,फिर चाहे वो किरदारर किसी विलन का हो या फिर किसी कॉमेडियन(Comedian) का,इनके सभी पर्फॉर्मन्सेस(Performances) को सराहा गया है|बात करें इनकी कुछ प्रमुख फिल्मों की तो-दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे,ए वेडनेसडे(Wednesday),हम आपके हैं कौन,स्पेशल 26,आदि,इनकी प्रमुख फिल्में हैं|
जॉनी लीवर-Johnny Lever
इनका तो नाम बताने की भी जरूरत नहीं है,पर बता देते हैं तीसरे नंबर पर आते हैं मशहूर कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर|ये अभी तक बॉलीवुड में 280+ मूवीज(Movies) में काम कर चुके हैं,जिनमें से इन्होंने अधिकतर फिल्मों में कॉमेडी(Comedy) किरदार ही निभाया है|और इनकी कॉमिक(Comic) टाइमिंग के बारे में तो बताने की भी जरूरत नहीं है,इनकी कॉमेडी के तो सब दीवाने हैं|और आज भी जब किसी फिल्म में ये नज़र आते हैं,तो उस फिल्म में चार चांद लग जाते हैं|बात करें इनकी कुछ प्रमुख फिल्मों की तो-नायक,दे दना दन,करन अर्जुन,दूल्हे राजा,आदि,इनकी प्रमुख फिल्में हैं|
तो इन बॉलीवुड(Bollywood) सितारों ने किया है,सबसे ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम और अपनी अदाकारी से सबको बनाया है अपना फैन(Fan)|