HomeMobile Phonesइन बल्लेबाजों(Batsman) ने मारे हैं,क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के |

इन बल्लेबाजों(Batsman) ने मारे हैं,क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के |

देखिये क्रिकेट(Cricket) का नाम सुनते ही क्रिकेट के फैंस का दिल खुश हो जाता है,आज दुनिया में क्रिकेट का काफी ज्यादा क्रेज(Craze)हो चूका है,हमें अपने घर के आस-पास भी बच्चे क्रिकेट खेलते दिख जाते हैं|और हर क्रिकेट फैन का कोई न कोई पसंदीदा प्लेयर तो होता ही है,और उस प्लेयर की कुछ न कुछ स्ट्रेंथ(Strength) भी होती ही है,जैसे या तो वो अच्छा बॉलर होगा या फिर वो अच्छा बैट्समैन होगा|और क्रिकेट में सबसे ज्यादा मजा तब आता है जब हमारा पसंदीदा प्लेयर छक्के पे छक्के जड़े,और जो मज़ा मैक्सिमम सिक्सिस(Sixes) देखने में आता है वो और किसी चीज में कहाँ|और जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के मारता है,उसकी तो फैन फॉलोइंग भी तगड़ी होती है|तो इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बताया गया है,जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के(Sixes) मारे हैं|

1- क्रिस गेल-Chris Gayle

क्रिस गेल,इनका नाम आपने न सुना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है,वेस्ट इंडीज के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं ये|इसीलिये सबसे ज्यादा छक्के हिट करने की रेस में ये सबसे आगे हैं,इन्होंने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में करीब 534 छक्के मारे हैं जो की किसी भी खिलाड़ी के द्वारा सबसे ज्यादा हैं|इनकी उम्र आज करीब 41 साल की हो चुकी है,पर आज भी जब ये मैदान में उतरते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं|इस साल आईपीएल में भी इन्होने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था|

2-शाहिद अफरीदी-Shahid Afridi

तो दुसरे नंबर पर जिनका नाम आता है,वो हैं शाहिद अफरीदी जो की पाकिस्तान के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं|इन्होने अपने क्रिकेट करियर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए करीब 476 छक्के हिट(Hit) किये हैं|और ये पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं|इनका नाम सबसे लंबे छक्के मारने की रेस में भी है,इन्होंने करीब 120 मीटर का छक्का भी जड़ा हुआ है,और इसीलिए इन्हे बूम-बूम के नाम से भी जाना जाता है|और इन्होंने पाकिस्तान के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए बहुत नाम कमाया है|

3-रोहित शर्मा-Rohit Sharma

तो तीसरे नंबर पर जिनका नाम आता है उनका तो नाम भी बताने की जरूरत नहीं हैं पर बता देते हैं वो हैं-रोहित शर्मा जिन्हें अगर हम रो-हिट शर्मा कहें तो भी कोई बड़ी बात नहीं है,क्यूंकि ये हैं ही इतने शानदार और क्लास(Class) बल्लेबाज|इन्होने अपने क्रिकेट करियर में करीब 423 छक्के हिट किये हैं,और इनके हर एक छक्के में पूरी-पूरी परफेक्ट टाइमिंग(Timing) होती है|और इसी साल इनकी टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल भी जीती है,और आईपीएल के फाइनल मैच में भी इन्होने शानदार कप्तानी पारी खेली थी|इसीलिए ये भारत के शानदार बल्लेबाजों में भी शामिल किये जाते हैं|

तो यहीं हैं वो खतरनाक बल्लेबाज जिन्होंने क्रिकेट का इतिहास ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लिखा है और सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives