तो ऐसा सिस्टम जो ह्यूमन बॉडी में ब्लड को प्रसारित(Circulate) करता है,उसे कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम कहते हैं|इस सिस्टम में हृदय,रक्त वाहिकाएं और रुधिर आते हैं|तो ब्लड कैसे सर्कुलेट होता है,रक्त वाहिकाएं क्या काम करती हैं,और इसमें हार्ट का क्या रोल होता है,इस पोस्ट में आपको सब कुछ बताया गया है|हार्ट का क्या काम होता है,ह्यूमन बॉडी में कौन-कौन सी रक्त वाहिकाएं होती हैं,और वो कहाँ से कहाँ तक ब्लड को लेकर जाती हैं,और ब्लड के बारे में भी सब कुछ बताया गया है,की ब्लड कैसे-कैसे बना हुआ है|
हृदय-Heart
तो इस सिस्टम में सबसे अहम काम हार्ट ही करता है,रक्त वाहिकाएं द्वारा ब्लड को हार्ट तक लाया जाता है,और हार्ट के पास ब्लड को Inferior Vena Cava और Superior Vena Cava द्वारा लाया जाता है|फिर वो ब्लड Pulmonary Artery में होकर फेफड़ों में पहुंचता है,फेफड़ों द्वारा ब्लड को शुद्ध या Oxygenated किया जाता है,फिर वो ब्लड Pulmonary Vein में होकर दोबारा हार्ट(Left Atrium) में जाता है,फिर Left Ventricle में और उसके बाद एओर्टा में होकर पूरी बॉडी में सर्कुलेट हो जाता है|
रक्त वाहिकाएं-Blood Vessels
जिन वाहिकाएं में होकर ब्लड गुजरता है,उन्हें रक्त वाहिकाएं कहते हैं|ह्यूमन बॉडी में तीन रक्त वाहिकाएं होती हैं,Arteries,Veins और Capillaries |धमनियों में होकर ब्लड हार्ट से होकर कोशिकाओं और ऊतकों में पहुँचता है और धमनियों में हमेशा शुद्ध या Oxygenated ब्लड ही फ्लो होता है|बात करें वेइन्स(Veins) की तो इनमें होकर ब्लड बॉडी के दुसरे ऑर्गन्स से हार्ट में पहुँचता है,और वेइन्स में हमेशा अशुद्ध या Deoxygenated ब्लड ही फ्लो होता है|बात करें Capillaries की तो ये Arterioles और Venules को कनेक्ट करती हैं|
रुधिर-Blood
अब बात करते हैं ब्लड की,ह्यूमन बॉडी के वज़न का 8 प्रतिशत हिस्सा ब्लड ही है|ब्लड,ब्लड प्लाज्मा,RBC,WBC और प्लैटलेट्स से मिलकर बनता है|ब्लड का 55 प्रतिशत हिस्सा प्लाज्मा से बना हुआ है,और बाकी RBC,WBC और प्लैटलेट्स से मिलकर|बात करें प्लाज्मा की,तो प्लाज्मा 92 प्रतिशत वाटर और 8 प्रतिशत प्लाज्मा प्रोटीन्स से मिलकर बनता है|बात करें RBC की,तो ये ह्यूमन बॉडी में ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन में मदद करते हैं,और बॉडी को इम्युनिटी प्रोवाइड करते हैं|वहीं बात करें WBC की,तो ये ह्यूमन बॉडी को बहुत सी बीमारियों से प्रोटेक्ट करते हैं|
तो ये थी-हृदय प्रणाली के बारे में पूरी जानकारी यानी कि मनुष्य के हृदय प्रणाली में कैसे-कैसे कौन-कौन से वर्क(Work) होते हैं|
Nice information of Heart.Thnx