अब देखिये वैसे तो हिंदी कोई ज्यादा मुशिकिल सब्जेक्ट नहीं होता है, क्यूंकी इसमें आपको ज्यादा कुछ समझने की या रटने की जरूरत नहीं पड़ती है | पर हाँ, लेकिन हम ये बात भी बिलकुल नहीं भूल सकते हैं, कि हिंदी में बोर्ड के एग्जाम में सबसे ज्यादा बच्चे फेल(Fail) होते हैं, और यही कारण है, की हम इसे ज्यादा आसान भी नहीं बोल सकते हैं, यानि कि इसे हम बिलकुल भी हलके में नहीं ले सकते हैं | बोर्ड के एग्जाम में तो हिंदी की वैसे भी बहुत वैल्यू(Value) बढ़ जाती है, क्यूंकि ये एक ऐसा सब्जेक्ट होता है, जिसके प्रयोग से आप अपनी परसेंटेज बढ़ा सकते हैं | यदि आप हिंदी में अच्छे मार्क्स लेकर आते हैं, तो आपके दूसरे सब्जेक्ट जिनमें आपके मार्क्स कम आये हों, उनसे आपकी परसेंटेज(Percentage) पर इतना ख़ास फर्क नहीं पड़ता है | तो यदि हम अगर हिंदी के सब्जेक्ट में एक्सपर्ट होना चाहें, जिससे की हम किसी भी हिंदी के एग्जाम को आसानी से हैंडल कर सकें, तो हमें क्या करने चाहिए ? इस सवाल का जवाब ही आपको इस पोस्ट में बताया गया है | इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे खास टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें यदि आप फॉलो करते हैं, तो आप हिंदी में एक दम एक्सपर्ट बन जाएंगे |
सभी मात्राओं का होना चाहिए ज्ञान
ये टिप तो बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है, यदि आप हिंदी के सब्जेक्ट में एक्सपर्ट होना चाहते हैं तो | क्यूंकि यदि आप अपनी पहली सीढ़ी को ही छोड़ देंगे, तो आप ऊपर कैसे उठेंगे, और ये बात तो हम सब ही जानते हैं, कि हिंदी की सबसे पहली सीढ़ी होती है – इसकी मात्रायें, जो की सबको ही अच्छे से आनी चाहियें | अब इस बात से तो कोई भी इंकार नहीं कर सकता है, कि आज हिंदी को हम बिलकुल भी इम्पोर्टेंस(Importance) नहीं देते हैं, और आजकल किसी भी स्कूल में भी हिंदी पर जोर नहीं दिया जाता है, और यही कारण होता है, कि आज ज्यादातर स्टूडेंट्स को हिंदी की छोटी-छोटी मात्राओं का भी ज्ञान नहीं होता है | लेकिन हम इस बात को भूल गये हैं, कि हिंदी भी एक इम्पोर्टेन्ट सब्जेक्ट होता है, जिसके बारे में सभी बच्चों को पता होना चाहिए | क्यूंकि हिंदी ही एक ऐसा सब्जेक्ट होता है, जिसमें आप ज्यादा परिश्रम न करके भी अच्छे मार्क्स लाकर अपनी परसेंटेज बढ़ा सकते हैं | इसीलिए आपको हिंदी में एक्सपर्ट होना चाहिए और आप हिंदी में एक्सपर्ट तभी बन सकते हैं, जब आपको मात्राओं का पूरा और अच्छे से ज्ञान होगा |
हिंदी वोकैबुलरी(Vocabulary) होनी चाहिए मजबूत
अब ये टिप आपको थोड़ा सा अजीब लग रहा होगा, क्यूंकि आपने हमेशा यही सुना होगा, कि इंग्लिश वोकैबुलरी मजबूत होनी चाहिए, लेकिन आपको यहां पर हिंदी वोकैबुलरी के बारे में दिख रहा है | तो आपको ये बात भी बता दें, कि जितनी जरूरी इंग्लिश वोकैबुलरी होती है, उतनी ही जरूरी हिंदी वोकैबुलरी भी होती है, क्यूंकि बोर्ड्स के एग्जाम में जब आपको नए-नए हिंदी शब्द ही नहीं आयेंगे, तो आप एग्जामिनर(Examiner) को इम्प्रेस कैसे करेंगे | अब देखिये ये बात तो हम जानते ही हैं, की आप किसी भी एग्जाम के लिए हिंदी को याद नहीं कर सकते हैं, आपको सिर्फ पढ़कर जाना होता है, और फिर सब कुछ खुद ही अपने दिमाग से लिखना होता है | और जब बात अपने दिमाग से लिखने की आती है, तो आपको नये-नये और एक दम ऐसे शब्दों का चयन करना होता है, जो कि एग्जामिनर को तुरंत ही इम्प्रेस करदें, जिससे की वो आपको अच्छे मार्क्स देदे | और यहाँ बात किसी एग्जाम की ही नहीं है, यदि आप हिंदी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट होना चाहते हैं, तो फिर आपको अपनी हिंदी वोकैबुलरी पर काम करना ही होगा और मजबूत भी बनाना ही होगा |
तो यदि आप चाहते हैं, की आपको हिंदी में कोई भी न पछाड पाये और आप हिंदी के बादशाह बन जाए, तो इन आसान से दोनों टिप्स को जरूर याद रखें और इन्हें फॉलो जरूर करैं | इन टिप्स को यदि आप फॉलो करते हैं, तो आप हिंदी के किसी भी एग्जाम को आसानी से क्रैक(Crack) कर सकते हैं | आप ये भी कह सकते हैं, कि इन टिप्स को फॉलो करने के बाद, हिंदी सब्जेक्ट आपके इशारों पर नाचने लगेगा |
Good information