देखिये हरी सब्जियां जो व्यक्ति नहीं खाते हैं वो अपनी हेल्थ(Health) के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं,क्यूंकि हरी सब्जियां खाने के बहुत ही बड़े-बड़े फायदे हैं जो की आपकी बॉडी के लिए बहुत ही आवश्यक हैं|हरी सब्जियों में बहुत ही ज्यादा मात्रा में विटामिन्स,मिनरल्स और फाइबर पाये जाते हैं,इसीलिए हरी सब्जियों को व्यक्ति की अच्छी हेल्थ का राज़ माना जाता है|हरी सब्जियां बहुत सी बीमारियों को भी दूर करती हैं,जिनका इलाज या ट्रीटमेंट(Treatment) बहुत ही ज्यादा कॉस्टली(Costly) होता है|तो इस पोस्ट में आपको हरी सब्जियां खाने के और भी ज्यादा बेहतरीन फायदे बताए गए हैं|
शरीर को रखती हैं स्वस्थ
तो देखिये हरी सब्जियां हमारे शरीर को स्वस्थ रखती हैं,क्यूंकि इनमें कही प्रकार के विटामिन्स पाए जाते हैं-जैसे कि विटामिन ए(A) जो की आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है,विटामिन सी(c) जो की आपके हाई ब्लड प्रेशर को मेंटेन(Maintain) करता है,आदि,विटामिन्स पाए जाते हैं|इसी के साथ हरी सब्जियां खाने से व्यक्ति को बहुत सी बीमारियों का खतरा भी कम होता है- जैसे-हार्ट डिजीज,मेन्टल डिक्लाइन,आदि|इसीलिए अगर अपनी हेल्थ को सुरक्षित रखना है तो अपनी डाइट में हरी सब्जियां जरूर ऐड(Add) करें|
पाचन(Digest) में करती हैं मदद
देखिये हरी सब्जियों का ये भी बहुत बड़ा फायदा है,की ये आपकी पाचन क्रिया को सवस्थ रखती हैं यानि कि खाने को पचाने में आपकी हेल्प(Help) करती हैं,जैसे कि पालक और धनिया ये दो बहुत ही अच्छे उदाहरण हैं इसके|खाने का तुरंत पचना बहुत ही जरूरी होता है,क्यंकि जब आपका खाना पचेगा नहीं तो आपका डिगेस्टिव(Digestive) सिस्टम(System) खराब हो सकता है, जिससे आपको बहुत सी बड़ी-बड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे की कब्ज(Constipation)|इसीलिए अच्छे पाचन के लिए हरी सब्जियां जरूर खायें|
मोटापे(Fat) को करती हैं कम
आपको बता दें की हरी सब्जियों में बहुत ही कम मात्रा में कैलोरीज(Calories) पायी जाती हैं,और फाइबर(Fiber) बहुत ही ज्यादा मात्रा में पायी जाती हैं,जिस कारण आपका फैट बढ़ता नहीं है और आप एक दम फिट(Fit) रहते हैं,क्यूंकि ज्यादा कैलोरीज ही आपके फैट को इनक्रीस करती हैं|इसीलिए बड़े-बड़े डॉक्टर्स भी फैट को कम करने और बॉडी को हेल्थी रखने के लिए ग्रीन वेजिटेबल खाने की सलाह देते हैं|तो अपने एक्स्ट्रा(Extra) फैट को जड़ से गायब करने के लिए आज से ही ढेर सारी हरी सब्जियां खाना शुरू कर दीजिये,जिससे की आप और ज्यादा स्मार्ट और हैंडसम(Handsome) दिख सखें|
तो यही हैं हरी सब्जियां खाने के बड़े-बड़े फायदे,तो अगर आप इन फायदों का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज से ही हरी सब्जियां दिल भरके खाना शुरू कर दीजिये|
Good news for health thank you sir
Thank you sir very much namaskar
Nice information