HomeCAREEREarn Money From Home !! घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका

Earn Money From Home !! घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका

Earn Money From Home !! घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका

आज हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है, लेकिन सही काम और सही जगह न मिलने से सिर्फ समय बर्बाद होता रहता है और लाख कोशिशों के बाद भी हमें कोई ऐसा काम नहीं मिल पाता है, जिससे हम घर बैठे पैसे कमा सकें !!

इसलिए आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके ||

Earn Money From Home !! घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका : वैसे तो घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से तरीके है, लेकिन यहाँ मैं यहाँ पर आज आपको केबल 4 आसान तरीके बताऊंगा जिनसे आप पैसे कमा सकें !! तो चलिए देखते है क्या है वो घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके :

  • Earn Money From YouTube : आज लाखों लोग YouTube से घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे है !! वैसे YouTube से पैसे कमाना बहुत आसान है,क्योंकि यहाँ केबल youtube पर विडियो बनाकर डालना होता है, आपका विडियो किसी भी टॉपिक पर हो सकता है, यहाँ पर पैसा आपके विडियो के चलने से मिलता है !! मानकर चाहिये अगर आपकी सभी विडियो को 1 महीने में 1 करोड़ लोग देख लेते है तो आपको लगभग 1 लाख रुपये मिल जाता है !! लेकिन इसमें समस्या ये है की नया YouTube बनाकर उसको अप्प्रूव कराने में 2 से 3 साल तक का भी समय लग जाता है, इसलिए आप चाहे तो SPL LIVE LEARNING   YouTube चैनल के साथ काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है, ये चैनल सभी के लिए फ्री है और कोई भी व्यक्ति इस चैनल के साथ काम कर सकता है !! इस चैनल के साथ पहले से ही 40 लाख से ज्यादा लोग इस चैनल के साथ जुड़ें हुए है, अगर 40 लाख लोग आपकी 2-2 रुपये की भी विडियो देखते है तो आप बड़े ही आराम से 80 लाख रुपये 1 साल में कमा सकते है !! चैनल से जुडने की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये !!
  • Earn Money From Blogging : आज ब्लॉग्गिंग से भी लाखों लोग घर बैठे पैसा कमा रहे है, ये भी youtube की ही तरह होता है, लेकिन इसमें विडियो नहीं बनानी होती इसमें किसी वेबसाइट पर सिर्फ लिखना होता है, जैसे आप मेरी ये पोस्ट पढ़ रहे है ये भी एक ब्लॉग पोस्ट ही है और मैंने इस पोस्ट को लिखा है, तो इस पोस्ट से होने वाली इनकम मुझको मिलेगी, जितने ज्यादा लोग इस पोस्ट को पढेंगे उतना ज्यादा इससे इनकम होगी, इसके लिए भी हमारी संस्था सभी के लिए फ्री में ब्लॉग्गिंग प्लातेफ़ोर्म दे रही है जहाँ पर आप अपनी पोस्ट, जानकारी लिखकर अच्छा पैसा कमा सकते है !! इसकी पूरी जानकारी आप SPL LIVE LEARNING YouTube चैनल पर देख सकते है !!
  • Earn Money From Referral : रेफेरल से भी बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, आपको सिर्फ कुछ लोगो को अपने रिफरेन्स से हमारे साथ काम करने के लिए जोड़ना होता है और आपको उसी बात का जीवन भर पैसा मिलता है !! इसमें ये संस्था “Special Child Welfare Organization” और इस संस्था का YouTube “SPL LIVE LEARNING” 7 लेवल तक आपको इनकम देता है !!

अब ये इनकम आपको कैसे मिलती है वो आप नीचे देख लीजिये !!

इसके लिए जरूरी है कि आपने इस संस्था और इस चैनल के साथ काम करने के लिए खुद को रजिस्टर करा लिया हो तो आप दुसरे लोगों अपनी रजिस्ट्रेशन ID से रेफर करके अच्छा पैसा कमा सकते है !!

इस संस्था के चैनल SPL LIVE LEARNING के साथ जुड़ना बहुत ही आसान है जिसमें आपको नीचे दिया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म एकबार भरना होता है और आपका हमेशा के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाता है और फिर आप इस चैनल के साथ हजारों काम अपने घर से ही करके अच्छा पैसा कमा सकते है और आज लाखों लोग घर बैठे पैसा कमा रहे है, इसमें पहले तो कोई भी व्यक्ति फ्री में अपना काम करना शुरू कर देता था लेकिन अभी रजिस्ट्रेशन फीस मात्र रु. 800/- एक बार देनी है और आपका रजिस्ट्रेशन होकर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेंगा जिससे आप कोई भी काम कर सकते है और रेफेंस के द्वारा भी अच्छा पैसा कमा सकते है| इसमें अच्छी बात ये है कि अगर आप काम करते है तो आपके रजिस्ट्रेशन का खर्चा 800 रूपए भी आपको वापिस मिल जाता है | जो आपके वॉलेट में ही जमा रहता है |

अगर आपने मात्र 10 लोगों के भी फार्म भरवा दिए तो और जिन लोगों को आपने रेफर किया है वो भी ऐसे ही 10 लोगों को रेफ्फेर करते है तो आपको 10 करोड़ रूपये की कमाई हो सकती है !! नीचे चार्ट में देखिये कैसे :

इस संस्था से जुड़ने के आपको अनेक फायदे मिलते है, उन सभी की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर लिखी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए या फिर आप संस्था के चैनल “SPL LIVE LEARNING” की विडियो देखिये |

अगर आपने अभी तक आपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए रजिस्टर बटन को क्लिक करके अपना तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लीजिये और अपनी आई डी को लॉग इन करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिये |

SPLCASH Registration

SPL STUDY Registration

SPLCASH INCOME PLAN

SPL STUDY INCOME PLAN

RELATED ARTICLES

41 COMMENTS

  1. Sastha ka mool uddeshya beroj gaaro ko unki yogyta ke anusaar kaam dekar unhe aarthik drishtikon se sammpann karna he.Jisme seva ke saath saath ek dusre ka sahyog karke is sanstha se judne waala aatmik aur maansik laabh le paata he.
    Sir aap ne bahut hi achchi jaankaari diye .Dhanyabad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives