देखिये कोई भी व्यक्ति सुन्दर या अट्रैक्टिव(Attractive) कब लगता है ? तो इस सवाल का जवाब है-जब व्यक्ति की त्वचा एक दम साफ़ और हेल्थी होती है तब,इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है,की आपका रंग डार्क है या ब्राइट,अगर आपकी स्किन क्लीन और हेल्थी नहीं होगी तो आप बिलकुल भी अट्रैक्टिव नहीं लगोगे,पर अगर आपकी त्वचा एक दम पिंपल्स फ्री और साफ़ या क्लीन है,तो आप सभी को अट्रैक्टिव लगोगे और सभी आपसे दोस्ती भी करना चाहेंगे|पर आजकल हेल्थी या क्लीन स्किन पाना हर किसी की किस्मत में नहीं है,क्यूंकि आज पिम्पल्स से लेकर हज़ारों ऐसी समस्याएं हैं,जो व्यक्ति की स्किन को खराब करती हैं|तो इस पोस्ट में आपकी इस समस्या का उपाय है,क्यूंकि इस पोस्ट में आपको मात्र दो ऐसे टिप्स या रूल बताये गये हैं,जिन्हें पूरी ईमानदारी से फॉलो करके आप एक दम साफ़ और हेल्थी स्किन पा सकते हैं|इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपको कभी-भी,कैसी-भी स्किन से संबंधित परेशानी नहीं होगी |
आर्टिफीसियल या बाहर के प्रोडक्ट्स का प्रयोग न करें
देखिये अगर आप अपनी स्किन के लिए बाहर के प्रोडक्ट्स यूज़ करते हैं,तो आप सावधान हो जाएं,क्यूंकि आप सबसे बड़ी गलती तो यहीं कर रहे हैं,आपको लगता होगा की ऐसे-वैसे प्रोडक्ट्स यूज़ करके आप एक दम साफ़ और चमकदार स्किन पा सकते हैं,तो आपकी इस गलत फैमि को दूर करते हुए आपको बता दें,कि आजकल व्यक्ति को जितनी भी स्किन प्रॉब्लम्स होती हैं,वो इन्ही प्रोडक्ट्स की वजह से होती हैं, फिर छाये वो पिंपल्स की प्रॉब्लम हो या फिर कोई स्किन इन्फेक्शन की प्रॉब्लम, सभी इन प्रोडक्ट्स के कारण ही होती हैं,क्यूंकि इन सभी प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए बहुत से हार्मफुल(Harmful) केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है,जो आपकी स्किन के लिए बिल्कुल भी सेफ या अच्छे नहीं होते हैं|इसीलिए आज से ही अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए, इन सभी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिलकुल बंद करें |
हमेशा होममेड(Homemade) प्रोक्ट्स का प्रयोग करें
अब यहाँ सवाल उठता है,की अगर बाहर की क्रीम्स का और दुसरे स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें,तो किसका इस्तेमाल करें ? तो आपके इस सवाल का आसान सा जवाब है-घर के बनाये हुए प्रोडक्ट्स का,देखिये सबसे पहले आप ये बात समझ लीजिये,की आपके घर की किचन किसी खजाने से कम नहीं है,आपकी किचन में ऐसी कोई भी चीज नहीं है,जिसे आप इस्तेमाल न कर सकें |जैसे की हल्दी ,हेल्दी स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होती है,बस आपको उसका प्रयोग करना आना चाहिए,आप हल्दी का स्क्रब(Scrub) बनाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं,इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है|यहां मैंने तो बस आपको एक उदाहरण दिया है,हल्दी के तौर पर| हल्दी के अलावा भी ऐसे बहुत से आइटम हमारे घर की किचन में होते हैं, जिनका प्रयोग हम अपनी स्किन के लिए कर सकते हैं|
तो यही हैं,वो दो आसान से टिप्स या रूल,जिन्हें फॉलो करके आप अपनी स्किन को एक दम क्लीन और हेल्थी बना सकते हैं,और इनमें आपको कोई भी पैसे का नुकसान नहीं होगा,साथ ही आप बहुत से इन्फेक्शन(Infection) से भी बच सकते हैं|और इतना ही नहीं इन दो टिप्स को फॉलो करके आप अपनी स्किन को पिम्पल्स या स्किन एलर्जी से भी बचा सकते हैं|इसीलिए यदि क्लीन और हेल्थी स्किन चाहिए,तो इन दो टिप्स को जरूर फॉलो करें|