तो रोज की भाषा में इस्तेमाल किये जाने वाले हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग हम आपको बता रहे थे, इस पोस्ट में उन मीनिंग का पार्ट-2 आपको बताया गया है,पिछली पोस्ट में हमने पार्ट 1 देखा था,और कुछ हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग को हमने समझा या जाना था | देखिये एक बात हम आपको बार-बार बता रहे हैं,की हम आपके लिए जितनी भी पोस्ट लेकर आते हैं,जिनमें हम आपको इंग्लिश मीनिंग सिखाते हैं,आप उन सभी मीनिंग को साथ के साथ याद करते चलें,वर्ना आप कभी भी इंग्लिश नहीं सीख पाएंगे और न ही कभी इंग्लिश बोल पाएँगे | इस पोस्ट में हम आपको 40 ऐसे हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताने वाले हैं,जिन्हे आप प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं,और ये मीनिंग आपको आज ही याद भी करनी हैं,यदि आप इंग्लिश सीखने के लिए सीरियस हैं तो |
Meanings
1- Admit – स्वीकार करना
2- Adopt – गोद लेना
3- Advance – पेशगी देना
4- Advantage – फायदा
5- Adventurous – साहसी
6- Advise – सलाह देना
7- Advocate – वकील
8- Affairs – मामले
9- Affect – प्रभावित करना
10- Affection – स्नेह
11- Afford – प्रदान करना
12- Afraid – डरा हुआ
13- After a while – कुछ समय बाद
14- Afterwards – बाद में
15- Again – फिर
16- Against – विरुद्ध
17- Aggressively – उग्रता के साथ
18- Agitate – आंदोलन
19- Agitation – व्याकुलता
20- Agree – सहमत होना
21- Agreeable – सहमत
22- Agreement – समझौता
23- Agriculture – कृषि
24- Ahead – आगे
25- Aim – लक्ष्य
26- Algebra – बीजगणित
27- Alert – चेतावनी
28- Alive – ज़िंदा
29- All – सब
30- Allot – आवंटित
31- Allowance – भत्ता
32- Allow – अनुमति
33- Already – पहले से
34- Almonds – बादाम
35- Alms – दान
36- Alone – अकेला
37- Also – भी
38- Altar – वेदी
39- Although – हालांकि
40- Always – हमेशा
तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-2 समाप्त हो चूका है,और इस पोस्ट में हमने आपको आपकी आज याद करने की मीनिंग दे दी हैं,यानि कि आपको आज ही ये 40 इंग्लिश मीनिंग याद करनी हैं| अब हम आपके लिए इसका पार्ट-3 भी लेकर आएंगे,जिसमें आपको 50 ऐसी ही हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई जाएंगी | आगे आने वाली सभी पोस्ट बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होने वाली हैं,क्यूंकि उन सभी पोस्ट में बहुत ही जरूरी मीनिंग हम आपको बताने वाले हैं |