तो हाज़िर हैं,हम एक बार फिर आपकी सेवा में , आपको इंग्लिश सिखाने की जो जिम्मेदारी हमने ली है,हम उसे पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं,पिछली पोस्ट में हमने आपको 50 हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई थी,और अब इस पोस्ट में हमने आपको प्रतिदिन प्रयोग में आने वाले 35 हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई हैं | देखिये ये बात हम आपको पहले ही बता चुके हैं,कि हर व्यक्ति अपनी प्रतिदिन की लाइफ में बहुत से हिंदी शब्दों का प्रयोग करता है, इसीलिए प्रतिदिन प्रयोग में आने वाले हिंदी शब्दों की सूची बहुत ही बड़ी है,इसीलिए ये डेली इंग्लिश मीनिंग वाली पोस्ट्स बहुत से पार्ट्स में बाटी गई हैं,बस आपको सिर्फ एक ही काम करना है,जो है इन सभी मीनिंग को याद करने का और बाकी दूसरा काम है,इन मीनिंग को ढूंढ़ने का,वो आप हम पर छोड़ दीजिए |
Meanings
1- Artistic – कलात्मक
2- As usual – हमेशा की तरह
3- Ashamed – शर्मिंदा
4- Aside – अलग
5- Ask – पूछना
6- Aspect – पहलू
7- Assault – हमला
8- Assignment – सौंपा गया काम
9- Assist – सहायता
10- Assistant – सहायक
11- Associate – साथी
12- Association – संगति
13- Assume – मान लेना
14- Assure – आश्वासन
15- Astrologer – ज्योतिषी
16- Astronomy – खगोल-विज्ञान
17- At last – अंत में
18- At once – तुरंत
19- Ate – खाया
20- Atmosphere – वायुमंडल
21- Attain – प्राप्त
22- Attend – उपस्थित होना
23- Attempt – प्रयास
24- Attention – ध्यान
25- Attitude – रवैया
26- Attract – आकर्षित
27- Attribute – गुण
28- Audible – सुनाई देने योग्य
29- Audience – दर्शक
30- Authority – अधिकार
31- Automatic – स्वचालित
32- Available – उपलब्ध
33- Average – औसत
34- Avert – टालना
35- avid – उत्सुक
तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-4 भी ख़त्म हो चूका है , इस पोस्ट में हमने जाने 35 प्रतिदिन बोले जाने वाले हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग | अब आपको अपना काम तो पता है, जी हाँ, इनको याद करने का | इसके बाद अब हम आपसे मिलेंगे पार्ट-5 में, कुछ और हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग लेकर | तब तक आप अपनी इंग्लिश सीखने और बोलने की तैयारी को जारी रखें | हमें आप पर पूरा भरोसा है,की आप एक दिन फर्रार्टेदार इंग्लिश बोलेंगे |