HomeVIDEODaily English Meanings (Part-7) .

Daily English Meanings (Part-7) .

तो एक बार फिर से आपका स्वागत है, हमारी इंग्लिश की दुनिया में, इस दुनिया में यदि एक बार कोई व्यक्ति आ जाता है, तो वो इंग्लिश में परफेक्ट होकर ही निकलता है | पर हाँ आपको हमारी कुछ शर्त माननी होती हैं, जैसे की- आपको जब भी कोई इंग्लिश मीनिंग की पोस्ट प्रोवाइड कराई जाए, तो आपको वो तुरंत ही याद करनी पड़ेंगी | तो पिछली पोस्ट में हमने 30 डेली प्रयोग किये जाने वाले हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग जानी थीं, और अब इस पोस्ट में हम आपके लिए 35 हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग लेकर आये हैं | देखिये आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है, बस आप हमारे द्वारा बताई गयी इंग्लिश मीनिंग को याद करते चलें, आपको इंग्लिश सीखने में कभी भी कोई परेशानी नहीं आएगी | क्यूंकि एक बात हमेशा याद रखिएगा, कि जिस व्यक्ति को हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग पता हों, उसे कभी भी इंग्लिश सीखने में दिक्कत नहीं आ सकती |

Meanings

1- Bind – बांधना

2- Boundless – असीम

3- Bounds – सीमा

4- Bow – धनुष

5- Brain – दिमाग

6- Branch – शाखा

7- Brand – ब्रांड

8- Brave – बहादुर

9- Break – टूटना

10- Breathe – साँस लेना

11- Brick – ईंट

12- Bride – दुल्हन

13- Bright – उज्ज्वल

14- Bring – लाना

15- Brisk – तेज

16- Broad – चौड़ा

17- Break down – विभाजन

18- Broom – झाड़ू

19- Build – बनाना

20- Bullock – बैल

21- Bundle – गठरी

22- Burden – बोझ

23- Burst – फटना

24- Business – व्यापार

25- Buyer – खरीदार

26- Calculation – गणना

27- Call – पुकारना

28- Calm – शांत

29- Calf – गाय का बच्चा

30- Candidate – उम्मीदवार

31- Capital – राजधानी

32- Care – देखभाल

33- Career – व्यवसाय

34- Carefree – लापरवाह

35- Careless – लापरवाह

तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-7 भी फिनिश हो चूका है, और ऐसी ही धीरे-धीरे हम आपको लगभग सारे हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बता देंगे | इंग्लिश मीनिंग तो हम आपको सारी प्रोवाइड करा देंगे, बस आप अपना फ़र्ज़ निभाना न भूलें, और आपका फ़र्ज़ है- हमारे द्वारा बताई गयी मीनिंग को तुरंत याद करना | याद रखिएगा कि आप जितनी जल्दी इंग्लिश मीनिंग याद कर लेंगे, आप उतनी ही जल्दी इंग्लिश में परफेक्ट(Perfect) हो जाएंगे | इसीलिए सब कुछ भूलकर सिर्फ अपने गोल(Goal) पर ध्यान दें |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives