तो हम एक बार फिर से आ चुके हैं, आपकी इंग्लिश स्पीकिंग की क्लास को कंटिन्यू(Continue) करने के लिए, डेली इंग्लिश मीनिंग के अभी तक 8 पार्ट आ चुके हैं, जिनमें हमने बहुत से हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग जान ली हैं, पर अभी ये शुरुआत है, क्यूंकि अभी बहुत से पार्ट आने वाले हैं, जिनमें हम आपको और भी नए-नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताएंगे | तो ये डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-9 है, और इसमें हमने आपको 40 प्रतिदिन की भाषा में प्रयोग होने वाले हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई है | एक बात हम आपको बताना चाहते हैं, कि जो लोग हमारी इंग्लिश मीनिंग सीरीज की किसी भी पोस्ट को मिस करते हैं, तो आपको इंग्लिश सीखने में बहुत परेशानी आ सकती है, क्यूंकि हमने इस सीरीज में ज्यादातर ऐसे ही शब्दों की इंग्लिश मीनिंग आपको बताई हैं, जो नॉर्मली बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं, इसीलिए आपसे निवेदन है-की इस सीरीज की एक भी पोस्ट मिस न करें | इस सीरीज की सभी पोस्ट इंग्लिश सीखने वाले व्यक्तियों के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं |
Meanings
1- choose – चुनना
2- Circumstance – परिस्थिति
3- Circus – सर्कस
4- Clad – कपड़े पहने हुए
5- Clang – बजना
6- Clasp – पकड़
7- Clatter – खटखटाना
8- Claw – पंजा
9- Clay – चिकनी मिट्टी
10- Clear – स्पष्ट
11- Client – ग्राहक
12- Climate – जलवायु
13- Climb – चढना
14- Cling – चिपटना
15- Close – पास
16- Closet – कोठरी
17- Clue – संकेत
18- Clutches – चंगुल
19- Coal – कोयला
20- Coalmine – कोयले की खान
21- Cobweb – मकड़ी का जाला
22- Collapse – ढहने
23- Collection – संग्रह
24- Combine – जोड़ना
25- Come – आना
26- Comfort – आराम
27- Command – आदेश
28- Commit – करना
29- Community – समुदाय
30- Companion – साथी
31- Company – संगत
32- Compassion – दया
33- Compel – मजबूर
34- Complain – शिकायत
35- Completely – पूरी तरह
36- Compound – यौगिक
37- Comprise – समावेश
38- Comrade – साथी
39- Conceal – छिपाना
40- Conceive – विचार करना
तो लीजिये डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-9 भी फिनिश हो गया, और इसमें हमने 40 बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल या प्रयोग किये जाने वाले 40 हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी जानली हैं | इसके बाद अब हम बहुत जल्दी आपको पार्ट-10 भी प्रोवाइड करा देंगे, बस आप सभी इंग्लिश मीनिंग को साथ के साथ याद करते चलें | आखिर में हम बस आपसे ये कहना चाहते हैं, की हम आपके लिए इस सीरीज में बहुत मेहनत कर रहे हैं इंग्लिश मीनिंग ढूंढ़ने में, तो बस आप हमारी मेहनत को ज़ाया न करें, सभी इंग्लिश मीनिंग को याद करलें, तभी हमारी कोशिश सफल होगी |