तो एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का एक ऐसे स्टेशन पर, जहाँ हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग की ट्रैन आती ही रहती हैं | तो आज हम आपके लिए डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-10 लेकर आये हैं, जी हाँ, यानि की हम पार्ट-10 आपके साथ आज शेयर करेंगे, जिसमें आपको प्रतिदिन की भाषा में यूज किये जाने वाले हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग मिलेंगी | सबसे पहले हम उन व्यक्तियों को धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने प्रतिदिन हमारे द्वारा बताई जाने वाली इंग्लिश मीनिंग याद की, क्यूंकि आप यदि हमारे द्वारा बताया जाने वाला कोई भी काम करते हैं, तो हमें इससे मोटिवेशन मिलता है और भी ज्यादा अच्छा काम करने का | तो इस पोस्ट में हमने आपको 35 हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग बताई हैं, जो की बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होने वाले हिंदी शब्द हैं, तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और सभी मीनिंग को भी साथ के साथ याद करलें |
Meanings
1- Concept – संकल्पना
2- Conclude – परिणाम निकालना
3- Condition – स्थिति,शर्त
4- Conduct – आचरण
5- Confess – कबूल
6- Confident – आश्वस्त
7- Confined – सिमित
8- Confusion – भ्रम की स्थिति
9- Congeal – जमाना
10- Connection – संबंध
11- Conquer – जीत
12- Conscience – अंतरात्मा की आवाज
13- Consent – सहमति
14- Conservation – संरक्षण
15- Consider – विचार करना
16- Consist – मिलकर बनता है
17- Console – सांत्वना देना
18- Constable – सिपाही
19- Constantly – निरंतर
20- Constitution – संविधान
21- Constructive – रचनात्मक
22- Consult – परामर्श
23- Consume – उपभोग करना
24- Contact – संपर्क करें
25- Contain – शामिल
26- Contaminate – दूषित
27- Continue – जारी रहना
28- Contribution – योगदान
29- Control – नियंत्रण
30- Conversation – बातचीत
31- Convince – विश्वास दिलाना
32- Copper – तांबा
33- Corn – मक्का
34- Corner – कोना
35- Cot – खाट,चारपाई
तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-10 भी फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट-10 में हमने 35 हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी जान ली हैं, तो अब इन्हे आप जल्दी से याद भी कर लें | अब हम आपसे पार्ट-11 में मिलेंगे कुछ और बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होने वाले हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग लेकर | और हाँ एक बात याद रखें, की आप इंग्लिश तभी सीख सकते हैं, जब आपकी इंग्लिश वोकैबुलरी(Vocabulary) मजबूत हो, इसीलिए सभी इंग्लिश मीनिंग को साथ के साथ याद करते चलें |