HomeRacingDaily English Meanings (Part-26) .

Daily English Meanings (Part-26) .

तो क्या हाल-चाल हैं आपके ? आशा करते हैं की आप एक दम मस्त और चंगे होंगे, और अपनी इंग्लिश सीखने की तैयारी भी कर रहे होंगे | तो डेली इंग्लिश मीनिंग के 25 पार्ट कम्पलीट करने के बाद अब हम आपके लिए पार्ट-26 लेकर आ चुके हैं, जिसमें आपको 35 बिलकुल नये-नये हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग प्रोवाइड कराई गई हैं | तो इन मीनिंग को अच्छे से याद कर लीजिएगा, जिससे की हम आपके लिए और जल्दी-जल्दी इंग्लिश मीनिंग की पोस्ट्स(Posts) ला सकें | आप बस अपनी इंग्लिश सीखने की तैयारी को जारी रखें, बाकी आपको किसी भी बात की कोई फ़िक्र करने की कोई जरूरत नहीं है, क्यूंकि हम आपके लिए यहाँ पर फ़िक्र कर रहे हैं, और आपके लिए अच्छी-अच्छी पोस्ट्स ला रहे हैं |

Meanings

1- Length – लंबाई

2- Leopard – तेंदुआ

3- Letter – पत्र, अक्षर

4- License – लाइसेंस, अनुज्ञाप‍त्र

5- Lie – झूठ, लेटना

6- Lifeless – निर्जीव, जीवन रहित

7- Lift – उठाना

8- Light – रोशनी

9- Lightning – बिजली

10- Limbs – अंग

11- Linen – सन का कपड़ा

12- Linger – दीर्घ काल तक रहना, ठहराना

13- Listen – सुनना

14- Literally – वस्तुतः, सचमुच

15- Literature – साहित्य

16- Litter – बिखरा हुआ कूड़ा करकट, कुछ पशुओं के बच्चे

17- Little – थोड़ा

18- Livelihood – जीविका

19- Lodging – अस्थायी आवास

20- Lonely – अकेला

21- Look – नज़र, रूप

22- Loom – करघा

23- Lord – भगवान

24- Lose – खोना, गंवाना

25- Lost – खोया हुआ

26- Lots – बहुत सारे

27- Lotus – कमल

28- Loudly – ऊंचे स्वर से

29- Loving – प्यारा

30- lower – कम, नीचा

31- Loyalty – निष्ठा

32- Lucky – भाग्यशाली

33- Luggage – सामान

34- Lump – गांठ, ढेर

35- Lunch – दोपहर का भोजन

तो डेली इंग्लिश मीनिंग का पार्ट-26 भी अब फिनिश हो चूका है, और इस पार्ट में हमने आपको 35 बिलकुल नए हिंदी शब्दों की इंग्लिश मीनिंग भी बता दी हैं | तो अगर आपको इस पोस्ट में कोई प्रॉब्लम है, या कोई सवाल है आपका, तो आप अपने सवाल को कमेंट करके हमसे उसका जवाब पूछ सकते हैं | और अब हम आपसे विदा लेते हैं, अब आपसे हमारी मुलाकात होगी पार्ट- 27 में |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives