देखिये इस दुनिया में जब भी किसी व्यक्ति का जन्म होता है,तो वो इस दुनिया का सदस्य बन जाता है और इस दुनिया की रीत में शामिल हो जाता है,जो है-एक अच्छा भविष्य बनाना|जैसे-जैसे व्यक्ति बड़ा होता है,उसे सबसे ज्यादा फ़िक्र अपने फ्यूचर की ही होती है,वो बस यही सोचता है की आखिर कैसे मैं एक सक्सेसफुल व्यक्ति बनूँ या कैसे मैं अपना फ्यूचर ब्राइट(Bright) बना सकता हूँ|और वो व्यक्ति हर वो काम करता है,जिससे वो अपना भविष्य बना सके|पर इतना करने के बावजूद भी कुछ व्यक्ति अपना फ्यूचर नहीं बना पाते हैं,क्यूंकि वो कुछ ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं जिनपर उन्हें सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए|तो इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी ही बातें बताई गई हैं,जिनपर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए यदि आपको अपना फ्यूचर एक दम अच्छा बनना है तो|
हमेशा अपने पेरेंट्स(Parents) की बात माननी चाहिए
देखिये ये पॉइंट तो सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है,क्यूंकि आजकल की नई जनरेशन(Generation) अपने पेरेंट्स की बात बिलकुल भी नहीं मानती है|और आजकल अपने माता-पिता की बात नहीं मानना या सुनना कूल(Cool) माना जाता है|पर इस नयी जनरेशन को ये समझना होगा कि माता- पिता कितने भी पुराने ख्यालों के हों पर वो कभी भी अपने बच्चों के बारे में बुरा नहीं सोचेंगे,दुनिया के हर पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चों का फ्यूचर बनाने के हित में ही काम करते हैं|जो लोग अपने पेरेंट्स की बात नहीं मानते हैं,वो हमेशा आगे चलकर धक्का ही खाते हैं,इसीलिए अगर आपको अपना फ्यूचर ब्राइट बनाना है,तो अपने पेरेंट्स की बात हमेशा मानें|
अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस(Focus) करना चाहिए
देखिये ये बात तो किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है,की आप तभी कुछ कर सकते हैं या अपना फ्यूचर बना सकते हैं,जब आप अपनी पढाई पूरे ध्यान से या मन लगा कर करेंगे|क्यूंकि बिना एजुकेशन(Education) के व्यक्ति सिर्फ एक पुतले की तरह होता है,व्यक्ति पढ़-लिखकर ही अपने आप को महान बनाता है|और जो व्यक्ति अपनी पढाई को टाइम पास समझते हैं,वो कभी भी अपना फ्यूचर अच्छा नहीं बना पाते हैं,इसीलिए अपनी पढ़ाई पर पूरा कंसन्ट्रेट(Concentrate) करें|
ज्यादा दोस्ती-यारी में न रहें
देखिये आजकल के बच्चों में ये सबसे गन्दी आदत होती है-दोस्तों में उलझे रहने की,आजकल व्यक्ति अपने गोल(Goal) पर नहीं अपने दोस्तों पर ज्यादा ध्यान देने लगा है,पर ये बात आपको समझनी होगी कि आपके दोस्त आपका फ्यूचर नहीं बनाएंगे आपको खुद ही महनत करनी होगी|और आप अपने गोल पर फोकस तभी कर सकते हैं,जब आप फ्री होंगे पर जब तक आप अपनी दोस्ती-यारी में रहेंगे आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं|हाँ थोड़ी बहुत फ्रेंडशिप चलती है,पर ज्यादा टाइम अपने जरूरी कामों को दें न की अपने दोस्तों को,क्यूंकि अपने जरूरी कामों को करके ही आप अपना फ्यूचर बना सकते हैं,इसीलिए ज्यादा दोस्ती या यारी में टाइम वेस्ट(Waste) न करें|
तो अगर आप अपनी लाइफ(Life) में कुछ बड़ा करना चाहते हैं या अपना फ्यूचर एक दम अच्छा बनाने चाहते हैं,तो इन बातों को हमेशा अपने माइंड में रखें,और हमेशा इन बातों को अपने जीवन में फॉलो(Follow) करें|
Good sir ji
Namaskar sar thank u
Good