आईपीएल के बारे में तो किसी को भी कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है,क्यूंकि आज लगभग सब लोग आईपीएल देखते हैं,और सब आईपीएल के बहुत बड़े वाले फैन(Fan) भी हैं|आईपीएल का क्रेज(Craze) ही कुछ ऐसा है,की बच्चे हों या बड़े सब अपनी-अपनी पसंदीदा टीम चुनकर मैच देखते हैं|आईपीएल का क्रेज इतना ज्यादा इसलिए है,क्यूंकि यहाँ पर T20 फॉरमेट के मैच होते हैं, जिस कारण यहाँ खूब रनों की बारिश होती है,और क्रिकेट के फैंस को और चाहिए ही क्या|तो इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बताया गया है,जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है,यानि की कम से कम गेंदों में इन खिलाडियों द्वारा अर्धशतक लगाये गये हैं|
KL Rahul – के एल राहुल
तो पहले नंबर पर आते हैं,भारत के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़- के एल राहुल,इनके नाम आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है|इन्होने साल 2018 में दिल्ली के खिलाफ मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था,जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे|ये पंजाब की टीम के लिए खेलते हैं|ये पंजाब के कप्तान भी हैं,और अपनी टीम के लिए ओपनिंग(Opening) भी करते हैं|ये भारत के लिए खेलते हुए भी बहुत बार कमाल कर चुके हैं,यानी की भारत के लिए भी इन्होने बहुत सी शानदार पारियां खेली हैं|और इनकी काबिलियत के दम पर ही इन्हे इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज(Series) में भी खिलाया गया है|
Yusuf Pathan – यूसुफ पठान
तो दुसरे नंबर पर आते हैं,भारत के ही एक और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़- यूसुफ पठान,इन्होने साल 2014 में हैदराबाद के खिलाफ मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था,जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे|और इसी लिए ये आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सेकंड(Second) नंबर पर आते हैं|ये कोलकाता की टीम के लिए खेलते थे|कोलकलता नाइट राइडर्स के लिए इन्होंने बहुत बार अपनी ताकत दिखाते हुए हारे हुए मैचों को भी जिताया है|ये काफी हद तक बोलिंग(Bowling) भी कर लेते हैं|
Sunil Narine – सुनील नारायण
तो तीसरे नंबर पर आते हैं,वेस्ट इंडीज के ताबड़तोड़ ऑल राउंडर- सुनील नारायण,इन्होने साल 2017 में बंगलौर के खिलाफ मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था,जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे|और इसी लिए ये आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में थर्ड(Third) नंबर पर आते हैं|ये कोलकाता की टीम के लिए खेलते हैं|और बल्लेबाज ही नहीं ये बहुत ही शानदार गेंदबाज भी हैं|कोलकाता के लिए इन्होने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर बहुत से मैच जिताए हैं|
तो इन दिग्गज बल्लेबाजों की है,आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी(Fifty) यानि की अर्धशतक,जिनमें से दो भारतीय बल्लेबाज हैं,के एल राहुल और यूसुफ पठान|