HomeHealth & Fitnessसंगीत के उपकरणों(Instruments) के नाम (हिंदी और इंग्लिश दोनों में) |

संगीत के उपकरणों(Instruments) के नाम (हिंदी और इंग्लिश दोनों में) |

देखिये संगीत के उपकरणों के नाम यानि की म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के नाम ज्यादातर सबको नहीं पता होते हैं, यानि कि उनको इंग्लिश में क्या कहते हैं ये सभी को पता नहीं होता है|पर आज आपको ये सब पता चल जायेगा,की किस संगीत के उपकरण को इंग्लिश में क्या कहते हैं,क्यूंकि इस पोस्ट में आपको संगीत के उपकरणों के बारे में ही बताया गया है|ये हमारी इंग्लिश मीनिंग सीरीज की पांचवी पोस्ट है, इससे पहले हम आपको कुछ और मीनिंग भी प्रोवाइड करा चुके हैं,आशा है की आपने वो पोस्ट पढ़ी होंगी|इस सीरीज के द्वारा हमारा प्रयास है,की हम ऐसे व्यक्तियों को इंग्लिश मीनिंग याद करा सकें जो मीनिंग की वजह से इंग्लिश सीख नहीं पाते हैं|इसीलिए आप इस सीरीज की एक भी पोस्ट मिस न करें,और हाँ सभी मीनिंग को साथ के साथ याद भी करते चलें |

Musical Instruments Name

1-Bell – घंटी

2-Bugle – बिगुल

3-Bag pipe – मशक बाजा

4-Banjo – बैंजो

5-Bassoon – अलगोजा

6-Clarion – तुरही

7-Conch – शंख

8-Drum – नगाड़ा

9-Flute – बांसुरी

10-Guitar – गिटार

11-Gong – घंटा

12-Gourd flute – बीन

13-Harmonium – हरमोनियम बाजा

14-Horn – सींगा

15-Kettle-drum – नगाड़ा

16-Piano – पियानो

17-Sarod – सरोद

18-Sitar – सितार

19-Tabor – तबला

20-Tom-Tom – ढोलक

21-Tambourine – ढफली

22-Trombone – तुरही

23-Violin – वायोलिन

24-Whistle – सीटी

तो अब आपको पता चल गया होगा,की किस संगीत उपकरण को इंग्लिश में क्या कहते हैं,तो अब हमारी इंग्लिश मीनिंग सीरीज में पांच पोस्ट हो चुकी हैं,और हम आशा करते हैं की इन पाँचों पोस्ट्स को पढ़कर आपको जरूर फायदा हुआ होगा|तो इंग्लिश बस आपसे कुछ ही कदम दूर है, बस आपको हमारी सारी पोस्ट को अच्छे से पढ़कर सारी मीनिंग याद करनी होंगी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives