HomeDesignMake it Modernटीचर(Teacher) बनने के लिए जरूरी बातें |

टीचर(Teacher) बनने के लिए जरूरी बातें |

देखिये किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाना आसान नहीं होता है, बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है- बच्चों को पढ़ाते वक्त, हमें बच्चों को भी समझना पढता है और हमारे साथ के दूसरे टीचर्स को भी, तभी कोई एक अच्छा टीचर बन पाता है | आसान शब्दों में बोले तो टीचर का जॉब बिलकुल भी आसान नहीं होता है, और यदि आप किसी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, फिर तो आपको और भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, क्यूंकि कॉलेज के बच्चों को पढ़ाना तो लगभग आसान होता है, क्यूंकि वहां पर बड़े बच्चे होते हैं और उन्हें कुछ लिखना भी नहीं पड़ता है, क्यूंकि कॉलेज में बच्चों को खुद ही नोट्स बनाने पड़ते है, पर अगर हम बात स्कूल के बच्चों को पढ़ाने की करें तो उन्हें पढ़ाने बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है, क्यूंकि स्कूल में छोटे बच्चें होते हैं, इसीलिए उनपर ज्यादा ध्यान देना पढता है, और लगभग हर छोटी से छोटी चीज़ को लिखकर बताना पड़ता है | तो इस पोस्ट में आपको यही बताया गया है की, आप स्कूल में यदि टीचर बनना चाहते हैं, तो कौनसी बातों को आपको ध्यान में रखना है, जिससे की आपको वहां कोई परेशानी न हो |

अपने सब्जेक्ट(Subject) में पकड़ को मजबूत करें

अब देखिये आप किसी भी स्कूल में यदि टीचर की जॉब के लिए जाते हैं, तो वहां पर आपसे आपका सब्जेक्ट पूछा जाएगा, यानी कि किस सिब्जेक्ट को आप पढ़ा सकते हैं या पढ़ाने के लिए आये हैं, और फिर वही सब्जेक्ट आपको बच्चों को पढ़ाने पड़ेगा | ये तो सभी को पता था | लेकिन आपको ये बात भी पता होनी चाहिए, की आप अपने सब्जेक्ट में एक दम माहिर होने चाहिए, यानि कि आपको अपने सब्जेक्ट में लगभग सब कुछ पता होना चाहिए | क्यूंकि यदि कोई भी बच्चा आपसे कुछ पूछता है, तो आपको तुरंत जवाब आना चाहिए, जिससे कि बच्चों को ये न लगे की आपको पढ़ाने में कोई परेशानी हो रही है | इसीलिए आपको अपने सब्जेक्ट में सब कुछ क्लियर(Clear) होना चाहिए |

बच्चों के साथ फ्रेंडली(Friendly) रहें

ये थोड़ा और जरूरी टिप है | आपको हमेशा अपने बच्चों के साथ फ्रेंडली रहना है यानि कि उनके साथ एक दोस्त की तरह रहकर आपको उन्हें पढ़ाने है, और अच्छी बातें सिखानी हैं | अब फ्रेंडली होने का मतलब ये बिलकुल भी नहीं है, की आप ये भूल जाएँ की आप एक टीचर हैं, यानि कि आपको क्लास में कोई भी ऐसा काम नहीं करना है, जिससे की आपकी जॉब पर कोई परेशानी आये | और बच्चों के साथ ही नहीं आपको दुसरे टीचर्स के साथ भी फ्रेंडली ही रहना है, जिससे की आपको सब पसंद करें | अब फ्रेंडली होने का एक और भी फ़ायदा है, और वो ये है- कि फ्रेंडली नेचर(Nature) वाले लोगों को सब पसंद भी करते हैं |

तो यदि आप भी अगर एक अच्छे स्कूल टीचर बनना चाहते हैं, तो इन बातों को जरूर फॉलो करें, इन्हें इग्नोर(Ignore) करने की गलती भूलकर भी न करें | यदि आप इन टिप्स को इग्नोर करते हैं, तो आप कभी भी एक अच्छे टीचर नहीं बन सकते हैं |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives