देखिये आज कल चाहे कोई भी स्टूडेंट हो और वो किसी भी कोर्स की पढ़ाई कर रहा हो, उसका सिलेबस ज्यादा ही होता है, क्यूंकि आज कल पढ़ाई का लोड ही इतना बढ़ गया है, और सिलेबस को कवर कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है | अब बात ये है कि जो स्टूडेंट सिर्फ पढ़ाई ही करते हैं वो तो लगभग सिलेबस को कवर कर भी लेते हैं, लेकिन कुछ ऐसे स्टूडेंट भी होते हैं या बोलें एस्पिरैंट(Aspirant), जो पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी करते हैं उनके लिए बहुत मुशिकिल हो जाता है- सिलेबस को कवर करना | तो जिन भी स्टूडेंट को ये परेशानी है, कि सिलेबस को लगभग कम से कम टाइम में कैसे खत्म करें, तो ये पोस्ट उनके लिए ही है, क्यूंकि इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप कम से कम टाइम में अपना बड़े से बड़ा सिलेबस भी कवर कर सकते हैं |
टाइम टेबल बनाना है जरूरी
देखिये ये बात तो मैं सभी पढ़ने वाले लोगों से ही कहता हूँ, की अगर सिलेबस को टाइम से पहले ही फिनिश करना है, तो पढ़ने का टाइम टेबल जरूर बनाएं | टाइम टेबल से हमें पढ़ाई में बहुत हेल्प होती है, इससे हमें क्या पढ़ना है और कितने टाइम पढ़ना है,ये पता रहता है और हमारी पढ़ाई में कंटिनुइटी भी बनी रहती है, और ये बात सिर्फ हम ही नहीं कह रहे हैं, जितने भी अव्वल रहने वाले छात्र होते हैं वो सभी टाइम टेबल वाली ट्रिक को फॉलो करते हैं | टाइम टेबल बनाना सिलेबस को ख़त्म करने के लिए सबसे पहला ट्रिक होता है या स्टेप होता है |
हर दिन पढ़ना है जरूरी
अब आप ये बात सोच रहे होंगे, की ये बात तो सब ही कहते हैं कि डेली पढ़ना चाहिए, इसमें क्या नया है ? तो आपको बता दें, की हम यहाँ ये नहीं कह रहे हैं की आपको रोज 10-10 घंटे पढ़ना है, या ज्यादा पढ़ना है, डेली पढ़ने से हमारे मतलब ये है की आप चाहे दिनभर में सिर्फ 1 ही घण्टा पढ़ें,पर पढ़ना आपको डेली है, जिससे की आपकी कॉन्टिनुइटी(Continuity) बनी रहे, जो की बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है | यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपको धीरे-धीरे पढ़ाई की आदत हो जाती है, जिससे की आपका सिलेबस जल्दी कवर हो जाता है |
फ़ोन से रहना है थोड़ा दूर
ये तो सबसे ज्यादा जरूरी टिप है, क्यूंकि आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स तो फ़ोन की वजह से ही नहीं पढ़ पाते हैं, वो पढ़ना तो चाहते हैं पर जैसे ही किसी दोस्त का कॉल या मैसेज आ जाये तो वो भटक जाते हैं और पढ़ाई को भूल जाते है, जिससे उनका सिलेबस पीछे छूट जाता है, और जब आपके एग्जाम आते हैं तो आपको पूरा छूटा हुआ सिलेबस जल्दी-जल्दी में पढ़ना पढता है, जिससे की आपको कुछ समझ भी नहीं आता है, बस कहने को सिलेबस कम्पलीट हो जाता है | तो देखिये ये बहुत ही गलत आदत है, पढ़ते वक्त फ़ोन को बंद करके खुद से दूर रखदें और अपनी पढ़ाई पर फोकस करें, जिससे की आप पढाई को पूरा टाइम दे पाएं और अपना सिलेबस आसानी से कवर कर पाएं |
तो यदि आप भी चाहते हैं की आपका बड़ा सिलेबस कम टाइम में कवर हो जाए, तो आज से और अभी से ही इन टिप्स को फॉलो करना शुरू कर दीजिये |