अब देखिये ये तो आजकल के सभी स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम रहती है, कि आखिर बिना कोई कोचिंग ज्वाइन(Join) करे, हम अपनी पढाई पर कैसे काबू पा सकते हैं, या अपनी पढाई को अच्छे से कैसे कर सकते हैं | अब यहाँ पर हम छोटी क्लास के बच्चों की बात नहीं कर रहे हैं, हम यहाँ बात कर रहे हैं बड़े बच्चों की, यानी की 9 से 12 तक के बच्चों की | ये बात तो हम सब जानते हैं, की आज के टाइम में कोचिंग्स की फीस क्या रहती है, काफी ज्यादा-ज्यादा पैसे स्टूडेंट्स से फीस के रूप में लिए जाते हैं | और फिर भी आपके अच्छे मार्क्स आए, इसकी कोई गारंटी नहीं होती है | तो इसलिए कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो घर पर पढ़ना ही सही समझते हैं, जो की सही भी है | आप खुद से जितना अच्छे से पढ़ सकते हैं, उतने अच्छे से आपको कोई भी नहीं पढ़ा सकता है | तो ये पोस्ट ऐसे ही बच्चों के लिए है, जो कोचिंग न करके अपने घर पर ही पढ़कर अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं, क्यूंकि इस पोस्ट में आपको कुछ टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बिना कोचिंग के अपनी पढाई को कम्पलीट कर सकते हैं |
परफेक्ट टाइम टेबल बनायें
अब यदि आप अपने घर से ही पढ़ना चाहते हैं या किसी एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं, तो इससे अच्छा टिप तो कोई हो ही नहीं सकता है | जितने भी टोपर स्टूडेंट्स होते हैं, वो सभी टाइम टेबल वाले टिप को फॉलो करते हैं, जो की आपको भी करना चाहिए, क्यूंकि टाइम टेबल बनाने से हमें काफी आसानी हो जाती है- पढ़ने में | टाइम टेबल हमारी काफी ज्यादा हेल्प करता है, ये बताने में कि हमें कब कौनसा सब्जेक्ट पढ़ना है और कितनी देर पढना है | और टाइम टेबल से हमारी पढाई की कॉन्टिनुइटी(Continuity) भी बनी रहती है, यानि की हम अपनी पढाई को मिस नहीं कर पाते हैं | तो इसलिए हमेशा अपनी पढाई के लिए एक प्रॉपर टाइम टेबल जरूर बना लें, और उसे पूरी ईमानदारी से फॉलो भी करें |
यूट्यूब का करें इस्तेमाल
देखिये आज के टाइम में यूट्यूब के बारे में कौन नहीं जानता है, अगर किसी छोटे से बच्चे को भी पूछोगे, तो भी हमें यूट्यूब के बारे में बता देता है| यानी इसके बारे में आज सब जानते हैं, लेकिन किस लिए ? सिर्फ मनोरंजन करने के साधन की तरह से | तो यदि आप भी ऐसे ही लोगों की गिनती में आते हैं, जो यूट्यूब को सिर्फ अपने मजे के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं, क्यूंकि आपको ये बात बता दें, की आज के टाइम में यूट्यूब पर आपको एक से बढ़कर एक टीचर मिलते हैं पढ़ाने वाले, जो की आपकी कोचिंग से भी कही गुना अच्छी आपकी पढ़ाई कराएंगे | यूट्यूब पर बहुत से चैनल हैं, जो आपको फ्री एजुकेशन प्रोवाइड कराते हैं | यहाँ पर आप कोई भी सब्जेक्ट पढ़ सकते हैं, फिर चाहे वो मैथ हो या फिर साइंस, हर एक क्लास के हर एक सब्जेक्ट के आपको यहाँ पर अच्छे से अच्छे टीचर मिल जाएंगे, जो की आपकी पढाई में बहुत हेल्प करेंगे |
यदि आप इन आसान से दो टिप्स को पूरी लगन से फॉलो करते हैं, तो ये हमारी गारंटी है की आपको कभी भी अपनी पढाई के लिए कोचिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी | आप बिना किसी कोचिंग के भी अपनी क्लास या एग्जाम(Exam) में टॉप कर सकेंगे, सिर्फ इन दो टिप्स को फॉलो करने के बाद |