HomeARTICLESबेरोजगारी कैसे दूर करें ? How to overcome unemployment?

बेरोजगारी कैसे दूर करें ? How to overcome unemployment?

आज के समय में पढ़े – लिखे युवाओं के लिए बेरोजगारी एक श्राप की तरह है, जो दिखाई नहीं देता है, लेकिन अन्दर ही अन्दर हमें एक बहुत बड़ी घुटन देता रहता है | जिसको ना किसी को बता सकते है और जिसको बताएँगे वो समझेगा भी या नहीं | तो अब आपकी संस्था “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” आपकी इस समस्या को हमेशा के लिए ख़त्म कर देगी | जिससे आपको खुद तो रोजगार मिलेगा ही साथ में आप अपने आस – पास के लोगों को भी रोजगार दे सकते है |

बेरोजगारी कैसे दूर करें ? How to overcome unemployment?

कभी न कभी तो आपके मन में भी ये सवाल आया होगा की आप अपनी बेरोजगारी को कैसे दूर कर सकते है, लेकिन फिर कहीं न कहीं कोई ऐसी समस्या आपके सामने आई होगी की कोई काम करने के लिए जो जरूरी चीज है वो तो आपके पास है ही नहीं | और आपकी सोच हमेशा के लिए एक सोच ही बनकर रह गयी होगी | जैसे की कभी आप अपना खुद का बिज़नस के बारे में सोच रहे होंगे तो आपके पास पैसे की समस्या सामने आई होगी और अगर कभी अपने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया होगा तो सेकड़ो नौकरी के फॉर्म भरने में अपनी मेहनत का हजारों रूपए उड़ा दिया होगा लेकिन आपको फिर भी नौकरी नहीं मिल पायी होगी | या ऐसे ही किसी अन्य काम में कोई न कोई ऐसी समस्या जरूर आई होगी, जिसकी बजह से आज आपको वो जिंदगी काटनी पढ़ रही है जिसको कभी आपने जीने के सपने देखे थे |

 

सरकारें आती है और चली जाती है, आने से पहले बेरोजगारी दूर करने का वादा लाती है और फिर उसी वादे को दुसरे चुनाव के लिए साथ लेकर चली जाती है | बेरोजगार फिर से बेरोजगार ही रह जाता है | सरकारें झूठ नहीं बोलती है उनकी भी ये मजबूरी है क्योंकि असल में कोई रोजगार ऐसा बचा ही नहीं है जहाँ भारत देश के 40 करोड़ युवा – युवतियों को रोजगार दिया जा सके | क्योंकि आज – कल हर चीज और काम का आधुनिकरण हो चूका है | हर काम आज मशीन और कंप्यूटर या मोबाइल से होने लगा है, इंसान की जरूरत ही नहीं पढ़ती है, हजारो और लाखों लोगों का काम सिर्फ एक कंप्यूटर या मोबाइल या कोई और मशीन ही कर देती है | मशीन आदि का खर्चा भी कम होता है, काम भी सफाई से होता है और समय की बहुत ज्यादा बचत हो जाती है | जिस काम को 100 लोग मिलकर 10 दिन में पूरा करेंगे उसी काम को एक मशीन 10 मिनट में पूरा कर देती है | जैसे अगर आपको एक लाख लोगों को कोई ख़त भेजना हो तो बहुत लोग और बहुत समय लगेगा, लेकिन मशीन से यानी कंप्यूटर या मोबाइल से 10 मिनट में वही ख़त सभी को मेल या WhatsApp किया जा सकता है | बस उस ख़त का एक फोटो लेना है और सभी के एड्रेस की एक्सेल शीट सेलेक्ट करके प्रोसेस करना है | ये सब आपको मैं इसलिए समझा रहा हूँ, मानकर चलिए ये 1 लाख लोगों को ख़त भेजने का काम आपको मिल जाता और आपको प्रत्येक व्यक्ति को ख़त भेजने का 1 रुपया भी मिलता तो आपको मात्र 10 मिनट काम का ही 1 लाख रूपए मिल जाता | इसलिए आज के समय में जो लोग अपने माइंड का प्रयोग सही तरीके से समय के साथ कर रहे है वो आज अमीर है बाकी सब बेरोजगारी का रोना रो रहे है |

 

अगर आपको सच में अपनी बेरोजगारी जड़ से ख़त्म करनी है और वो भी हमेशा – हमेशा के लिए तो आप इस पोस्ट में बताई गयी मेरी बातों को मानें, अन्यथा जो आप चाहे करें | आपको संस्था “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” आपको इसी तरीके का प्लेटफार्म प्रदान करेगी, जिसपर आपको अपने घर से मोबाइल द्वारा या कंप्यूटर या लैपटॉप से काम करना है और हर महीने कम से कम 1 लाख रूपए की इनकम करनी है | संस्था का प्लेटफार्म आपको मात्र 10 मिनट में भी 1 लाख रूपए कमाने का मौका देगा | अब आप इस मौका फायदा लेते है या नहीं ये आपके ऊपर निर्भर करता है | ये बातें में मजाक में नहीं बोल रहा हूँ | मैंने पिछले 5 साल में इसी संस्था के प्लेटफार्म से कई बार किया है, जब मुझे मात्र 10 मिनट से भी कम समय काम करने का एक लाख रूपए से भी अधिक मिला है | ऐसा नहीं है कि वो काम केबल मैं ही कर सकता हूँ, उस काम को तो कोई भी कर सकता है या तक कि कोई बिना पढ़ा – लिखा व्यक्ति भी और एक छोटा बच्चा भी, लेकिन इस काम को सीखने में थोड़ा टाइम लगेगा, जितना टाइम लगेगा केबल सीखने में ही आप लगाओगे, चाहो तो आप एक दिन में सीख लो या पूरे 1 साल में | ये पूरी तरीके से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने दिन में सीखना चाहते है |

आपको क्या करना होगा ?

आपके लिए सबसे बड़ा सवाल है कि आपको अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए क्या करना होगा ? तो इसका जवाब है कि आप इस संस्था के करोड़ो रूपए के प्लेटफार्म को फ्री में प्रयोग करके अपनी बेरोगजारी को दूर करके अपने लिए अच्छी इनकम कर सकते है वो भी अपने घर पर रहकर और केबल अपने मोबाइल फ़ोन से काम करके | तो चलिए देखते है कैसे ?

इस संस्था के 24 YouTube चैनल है और 12 वेबसाइट है आपको इन्ही पर काम करना है | आप चाहे तो अपना खुद का YouTube चैनल भी बना सकते है और अपनी खुद की वेबसाइट भी बनाकर काम कर सकते है, लेकिन उसके लिए आपके पास बहुत सारा पैसा होना चाहिए और फिर आपके साथ काम करने वाले लोगों की एक टीम भी होनी चाहिए | लेकिन यदि आप इस संस्था के साथ काम करते है तो आपको लाखों रूपए भी खर्च नहीं करने है और न ही आपको कोई अपने साथ टीम रखने की जरूरत है | सोचने को तो लोग इस दुनियां में कुछ भी सोच सकते है, लेकिन सोच के अनुसार काम हर कोई नहीं कर पाता है | आपके मन  में भी ये सवाल जरूर आरहा होगा कि आपकी बात सही है हम अपना खुद का भी तो काम शुरू कर सकते है | लेकिन ये जितना आसान दिखाई देता है असल में उतना है नहीं | जब एक से दो साल काम करने के बाद भी आपको सफलता नहीं मिलेगी और आपका बहुत सारा पैसा खर्च हो चूका होगा तब आपको इस संस्था की दोबारा से याद जरूर आयेगी | जब तक आप खुद का काम एक बार नहीं करोगे तब तक आपको इस संस्था के प्लेटफार्म की वैल्यू पता नहीं चलेगी | कि इस संस्था ने अपने साथ 80 लाख से भी ज्यादा लोगों को कैसे जोड़ा होगा | और जो लोग जुड़ें है उनको हर हर महीने इनकम नहीं मिलती तो कैसे जुड़े रहते |

आपको काम क्या करना होगा ?

अब बात करते है कि अगर आप इस संस्था के साथ काम करना चाहते है तो आपको काम क्या करना होगा तो जैसे की मैंने आपको बताया ही है, इस संस्था के 24 YouTube चैनल और 12 वेबसाइट है आपको YouTube विडियो बनाने का काम करना है या केबल विडियो देखने का काम करना है | अगर आपको विडियो बनाना अच्छा लगता है तो आप हर दिन एक 5 मिनट की अच्छी विडियो किसी भी टॉपिक पर बनाकर संस्था के चैनल की मेल आई डी – ( spllivelearning@gmail.com ) पर भेजना है बस उसी से आप महीने का 30 हजार से 3 लाख रूपए तक कमा सकते है | अब आपकी इनकम इस बात पर निर्भर करती है की आपकी विडियो को कितने लोग देखते है |

अगर आप विडियो नहीं बना सकते है तो आपको केबल विडियो देखने का काम करना है, इस काम से भी आप महीने का 1 लाख रूपए तक कमा सकते है, लेकिन इस काम में आपको थोडा समय ज्यादा देना होगा, हर दिन कम से कम 1 घंटे आपको संस्था के YouTube चैनल्स की विडियो देखनी होगी और साथ में अपने जैसे अन्य बेरोजगार लोगों को भी जोड़ना होगा जो विडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हो | जितना पैसा आपको आपके विडियो देखने का मिलेगा उतना ही पैसा उन लोगों के विडियो देखने का आपको मिलेगा, जिन लोगों को आपने संस्था में जॉब दिलवाई है या अपने रिफरेन्स से जोड़ा है | इसमें आपकी इनकम की कैलकुलेशन इस प्रकार होती है |

( आपकी इनकम X आपके सब्सक्राइबर X आपके जुड़ने के महीने = आपकी टोटल इनकम )

ऊपर दिए फोर्मुले को आप शायद न समझे हो तो मैं आपको समझा देता हूँ जैसे : आपने एक महीने में मात्र 5 रूपए की विडियो देखी है और आपने 1000 लोगों को संस्था में अपने रिफरेन्स से जोड़ा है और आपको 10 महीने संस्था के साथ जुड़े हुए हो गए है तो आपकी टोटल इनकम होगी ( 5 X 1000 X 10 = 50000) पच्चास हजार | यानी आपने केबल एक महीने में 5 रूपए की विडियो देखी लेकिन आपकी महीने की इनकम हुई 50 हजार रूपए तो कैसे हुई आपकी टीम की बजह से यानी आपके सब्सक्राइबर की बजह से | जितने भी YouTube चैनल वाले है इनको ऐसे ही अपने सब्सक्राइबर की बजह से हर महीने लाखों और करोड़ो रूपए की इनकम हो जाती है | तो ये संस्था चाहती है की सभी बेरोजगार लोग जुड़कर इस संस्था के प्लेटफार्म का प्रयोग करें और अपनी बेरोजगारी को हमेशा के लिए दूर करें |

दूसरी सबसे अच्छी बात ये है की यहाँ आपको किसी को जोड़ने के लिए बोलना भी नहीं है, आप संस्था के चैनल पर अपनी एक विडियो डाल दें या अपना एक मेरी तरह ब्लॉग लिख दें, आपके साथ अनेक लोग अपने आप ही जुड़ जायेंगे | अभी तक आप जो पढ़ रहे है ये मेरे द्वारा लिखा गया एक ब्लॉग है, इसको लिखने में मुझे लगभग 30 मिनट का समय लगा है, लेकिन मुझे इससे कम से कम 30 हजार रूपए की इनकम हो जाएगी | और ये ब्लॉग पोस्ट मैंने अपने बिस्टर में सोने से पहले मोबाइल से ही लिखा है | आप ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को भी देख सकते है |

 

 

विडियो की तरह ही ब्लॉग का काम है, उसमें भी आपको संस्था की वेबसाइट पर अपने विचार लिखने है या केबल ब्लॉग पोस्ट पढ़ने का काम करना है | इसमें भी आपकी इनकम विडियो की तरह ही होती है |

तो अब आप समझ ही गए होंगे की संस्था से जुड़कर कोई भी व्यक्ति अपनी बेरोजगारी कैसे दूर कर सकता है | अब आपके मन में एक सवाल तो जरूर आरहा होगा की आप इस संस्था से कैसे जुड़ेंगे और कैसे आपको काम शुरू करना है |

तो उसके लिए आपको इस संस्था के प्लेटफार्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाना होगा, आपके सभी प्रकार के काम का पैसा उसी अकाउंट में आयेगा, जहाँ से आप अपने कमायें हुए पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करके निकाल सकते है |

इस संस्था में काम करने के लिए जब आप अपना अकाउंट बनायेंगे तो उसमें आपका थोड़ा सा खर्चा भी लगेगा जो बहुत ही मामूली सा आपका सहयोग इस संस्था को होता है, आपके अकाउंट से मैनेज करने में संस्था जितना रूपए खर्च करती है उसका केबल 20% आपको उस टीम को देना है जो 50 लोगों की टीम आपका अकाउंट मैनेज करेगी और बाकी का 80% संस्था देगी | तो आपके हिस्से में आता है केबल 200 रूपए |

आप आज ही अपना रजिस्ट्रेशन SPLSTUDY.COM पर करें और अपने SPL STUDY के अकाउंट में मात्र 200 रूपए ऐड करके अपनी आई डी को एक्टिवेट करलें और आज से ही विडियो देखकर या ब्लॉग पोस्ट पढ़कर पैसे कमाना शुरू करें |

यदि आप किसी का रजिस्ट्रेशन अपने रिफरेन्स से कराते है तो प्रति व्यक्ति आपको 50 रूपए मिलेगा और जिस व्यक्ति का अपने रजिस्ट्रेशन कराया है, उस व्यक्ति के विडियो देखने का पैसा भी आपको हर महीने जीवन भर मिलेगा |

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी हुई अन्य पोस्ट को पढ़िए, जिससे आपके समझ में सब कुछ अच्छे से जायेगा |

Register Now

विडियो देखकर पैसे कमाओ | Earn money by watching videos.
SPL STUDY में रिपीट INCOME कैसे मिलती है | पहले समझिये फिर काम कीजिये |
Earn Money Online In 2021 ! मोबाइल से 8 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमायें ! पहले पूरी जानकारी लीजिये फिर काम कीजिये !
RELATED ARTICLES

27 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives