HomeJOBSHow to Make Money Online Through SPL LIVE LEARNING YouTube Channel

How to Make Money Online Through SPL LIVE LEARNING YouTube Channel

How to Make Money Online Through SPL LIVE LEARNING YouTube Channel

Make Money Online : नमस्कार दोस्तों, मैं, शिवानी सिंह ” स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” में आपका स्वागत करती हूँ ! जैसे की आप जानते है “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” एक ऐसी संस्था है | जिससे जुड़कर कोई भी व्यक्ति बड़े ही आराम से अपने घर बैठे-बैठे, अपने मोबाइल से हर दिन  मात्र 1 घंटा काम करके 1 से 2 लाख रुपये महिना कमा सकता है और इसके लिए आपको अपनी जेब से एक भी रूपया खर्च भी नहीं करना है ! और काम भी ऐसा करना है जिसको करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी और आपको अपनी जिंदगी जीने का मजा भी बहुत आयेगा !

 

तो चलिए आज की इस पोस्ट में, मैं आपको इसका पूरा प्रोसेस बताउंगी की आपको क्या करना है और आपको कैसे मिलेगा हर महिना एक लाख या उससे ज्यादा !

 

स्टेप – 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में youtube app ओपन करना है और उसके सर्च बार में सर्च करना है “SPL LIVE LEARNING”

आपको सबसे ऊपर जो SPL LIVE LEARNING का लोगो दिखाई दे रहा है इसको क्लिक करना है और फिर लाल कलर के सब्सक्राइब बटन को प्रेस करना है, जिससे ये चैनल सब्सक्राइब हो जाएगा और इसके साइड में आपको एक बेल आइकॉन दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करके इस चैनल के सभी Notifications को ऑन कर देना है जिससे आपको इस चैनल पर पड़ने वाली सभी विडियो की जानकारी सबसे पहले मिलती रहे !

स्टेप – 2. स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के अब तक 15 से भी अधिक चैनल है जिनमें से आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी चैनल के साथ ऑनलाइन अपने मोबाइल से काम कर सकते है | इस बात का निर्णय आपके द्वारा किये गए काम के तरीके से किया जाएगा ! इसलिए आपको इस संस्था के सभी चैनल्स को सब्सक्राइब करके उनके बेल आइकॉन को दबाना है और आपको इस संस्था के सभी चैनल “SPL LIVE LEARNING” चैनल के मेनू बार में एक मेनू हैं चैनल्स, 

आपको इसको क्लिक करना है और इसके अंदर जितने भी चैनल दिए हुए है इन सभी को सब्सक्राइब करके बेल आइकॉन दबाना है जिससे आपको इन चैनल्स पर पड़ने वाली सभी विडियो का नोटिफिकेशन मिलता रहे ! जो चैनल इस लिस्ट में नहीं है वो संस्था के चैनल नहीं है, क्योंकि हमारे नाम से बहुत से लोगो ने फेक चैनल बना रखें है ! तो इस बात का ध्यान रखें | 

स्टेप – 3. आपको “SPL LIVE LEARNING” चैनल के प्लेलिस्ट मेनू में जाना है और इसमें से अमीर कैसे बने फुल गाइड प्लेलिस्ट की सभी विडियो को सबसे पहले पूरा – पूरा देखना है और उन विडियो में बताया हुआ काम पूरी ईमानदारी से करते जाना है जिससे आपको “स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन” के साथ काम करने की पूरी जानकारी मिल जायेगी और आपको पता भी चल जाएगा की आप कितनी आसानी से घर बैठे बैठे लाखों रुपये कमा सकते है और बहुत जल्दी एक जेन्युइन काम करके अमीर बन सकते है |

स्टेम – 4. आपको इस संस्था के सभी चैनल्स की सभी वीडियो को एक बार पूरा – पूरा देखना है और सभी को लाइक करके FACEBOOK, FACEBOOK GROUP, WHATSAPP NUMBERS AUR WHATSAPP GROUP में शेयर करना है और शेयर करने का लिंक प्रयेक विडियो के नीचे दिया होता है उसी को क्लिक करके केबल लिंक शेयर करना है विडियो को डाउनलोड करके शेयर नहीं करना है ! जितने ज्यादा लोगो के पास आप विडियो को शेयर कर सकते है कीजिये ! आप जितना ज्यादा इस संस्था को सपोर्ट करेंगे ये संस्था उतना ही बेनिफिट आपको प्रदान करेगी और आप जल्दी ही अच्छी इनकम कर पायेगे |

स्टेप – 5. अब तक यानी की स्टेप – 1 से लेकर स्टेप – 4 तक का काम आप पूरी ईमानदारी से करते है तो आप इस संस्था के बिज़नस पार्टनर बन जाते है यानी की आप संस्था के साथ काम कर सकते है और आप घर बैठे पैसे कमाना शुरू कर सकते है ! अगर आप स्टेप – 1 से लेकर स्टेप – 4 तक बताये हुए काम को पूरा नहीं करते है तो आप काम तो संस्था के साथ कर सकते है, लेकिन आपको कभी संस्था की तरफ के कोई पैसा नहीं मिलेगा, क्योंकि ये एक N G O है  और ये केबल उन्ही की सपोर्ट करता है जो इसके दुसरे मेम्बर्स की सपोर्ट करता है !

स्टेप – 6. अगर आपने स्टेप – 1 से लेकर स्टेप – 5 तक सभी काम पूरे करेंगे तो आप सीख चुके होंगे की आपको क्या काम करना है और कैसे करना है और आप सबसे अच्छा काम कैसे कर सकते हो और आपके द्वारा किये गए काम का आपको कितना पैसा हर महीने मिलेगा ! अब आपको अपना एक इंट्रो विडियो ( यानी की अपनी पहचान का विडियो ) बनाना है जिसमें आपको सबसे पहले अपना नाम बताना है फिर संस्था का नाम बताना है और लोगो का स्वागत करना है उसके बाद आपको अपनी क्वालिफिकेशन और अपना काम बताना है और फिर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट और स्टेट ( यानी की जिला और प्रदेश ) का नाम बताना है !

उसके बाद आपको अपनी विडियो शुरू करनी है और कुछ ऐसी नई जानकारी देनी है जिसे सुनकर लोगो को अच्छा लगे, लोगो के अन्दर जोश या जूनून बढ़ें या फिर कोई ऐसी जानकारी जो एक दम नई हो. यानी की आपको अपनी विडियो में कुछ ऐसा बताना है जिससे लोग प्रभावित हो उनको आपका विडियो अच्छा लगे ! इसमें आपको एक बात हमेशा ध्यान रखनी है पहले से चैनल पर पड़ी हुई बातों को आपको अपनी विडियो में रिपीट या दुहराना नहीं है

आपको अपना विडियो सभी विडियो से एक दम अलग बनाना है तभी तो लोग आपका विडियो पूरा देखेंगे ! अगर आप अपनी विडियो में वही गीसी – पिटी पुरानी बातों को बतायेगे तो कोई भी आपकी विडियो को पूरा नहीं देखेगा और ना ही शेयर करेगा तो आपका विडियो ज्यादा नहीं चलेगा और अगर आपका विडियो नहीं चलेगा तो आपको कुछ मिलेगा भी नहीं, इसलिए आपको अ पना विडियो बनाने में कोई जल्दबाजी नहीं करनी है और जब तक अच्छा विडियो ना बन जाए जब तक उसको बार बार बनाते रहना है !

 

स्टेप – 7. जब आपका इंट्रो विडियो एक दम बढ़िया, लाखों लोगो को दिखाने लायक बन जाए तो आपको उसका एक बढ़िया सा टाइटल यानी की नाम लिखना है ! आपकी विडियो का टाइटल  उस तरह का होना चाहिए जिस तरह की जानकारी आपने अपनी विडियो में दी है जिससे देखने बाले को आपकी विडियो को देखने से पहले ही पता चल जाए की ये किस चीज का विडियो है और इसको देखने से मुझे क्या फायदा होगा !  उसके बाद आपको अपनी विडियो पर ऊपर लगाने के लिए एक अच्छा सा फोटो बनाना है जिसको आपकी विडियो के ऊपर लगाया जायेगा | लोगो को सबसे पहले आपकी विडियो की फोटो दिखेगी और उसके बाद उसके नीचे लिखा टाइटल और उसको देखने के बाद वो डिसाइड करेगा कि उसको आपकी विडियो का थंबनेल और टाइटल पसंद आया की नहीं !

जितने ज्यादा लोगो को आपकी विडियो का फर्स्ट लुक पसंद आयेगा उतने ज्यादा लोग आपकी विडियो को देखेंगे और अगर आपकी विडियो के अन्दर भी अच्छा कंटेंट होगा तो लोग उसको पूरा भी देखेंगे और लाइक करके शेयर भी करेगें तो आपको पैसा भी उतना ही ज्यादा मिलेगा !

 

स्टेप – 8. जब आपको लगे की आपका विडियो और विडियो का थंबनेल एक दम तैयार हो गया है फिर उसको आपको भेजना है SPLLIVELEARNING@GMAIL.COM पर अगर आपका विडियो 20 MB से बड़ा है तो उसको आप गूगल ड्राइव में अपलोड करने के बाद मेल से अटेच करके भेजे और आपको अपने बारें में पूरी जानकारी, अपना नाम, फ़ोन नंबर पूरा एड्रेस और आपकी विडियो को चैनल पर पब्लिश करने की अनुमति संस्था को लिखकर देनी है और जो कुछ भी आप संस्था को मसेज देना चाहते है वो आपको मेल में लिखना है जिससे संस्था में आपका सही रिकॉर्ड दर्ज किया जा सकें और आपकी विडियो से होने वाली इनकम सिर्फ आपको ही मिले |

यहाँ एक बात आपको ध्यान रखनी है कि आपको अपनी विडियो में किसी और की कोई चीज सामिल नहीं करनी है जैसे कोई फोटो, विडियो, म्यूजिक या कोई गाना जो कॉपीराइट हो यानि की उसको आपने न बनाया हो तो ऐसी किसी भी विडियो को पब्लिश नहीं किया जाएगा और पब्लिश हो भी गया और उससे कोई इनकम भी हुयी तो वो आपको नहीं मिलेगी और ना ही चैनल को उसकी पूरी इनकम उसको ही जायेगी जिसका उसपर कॉपीराइट होता है चाहे पूरा विडियो आपका हो और आपने उसमें कोई थोड़ी सी भी चीज किसी और की प्रयोग की है तो पूरा पैसा उसी को जाएगा आपको कुछ भी नहीं मिलेगा !

इसलिए भूल कर भी कोई इन्टरनेट से, फेसबुक से या WHATSAPP से विडियो लेकर ना भेजे ! अगर आप ऐसी कोई गलती करते है तो आपको काम करने से भी रोक दिया जाएगा !

 

स्टेप – 9. आपकी विडियो जैसे ही SPL टीम को प्राप्त होती है तो वो आपकी विडियो को चेक करते है और देखते है की आपकी विडियो चैनल पर अपलोड करने लायक है की नहीं और आपने संस्था के सभी नियमों के अनुसार काम किया है की नहीं, और अगर आप कुछ हद तक सही पाए जाते है तो संस्था आपके ऊपर विश्वाश करती है और ये मानती है की आगे से आप अपने सभी कार्यों को पूरी ईमानदारी से करेंगे और इस संस्था से जुड़ें सभी लोगों का सहयोग करेंगे और अपने जीवन को भी सुन्दर बनायेगें के आधार पर आपके लिए एक मेंटर नुयुक्त करती है और उस मेंटर की डिटेल्स, नाम और आपके नये मेंटर की मेल ID के साथ आपके मेल का आपको रिप्लाई देती है , आपको अपने मेंटर का नाम, नंबर, या E-MAIL ID किसी को भी नहीं बताना है ! अगर आप ऐसा करते है तो आप आगे से संस्था में काम नहीं कर पायेगें और ना ही आपको कोई दूसरा मौका दिया जाएगा !

 

स्टेप – 10. जैसे ही SPL टीम से आपके मेंटर को आपका विडियो प्राप्त होता है तो वो आपकी विडियो और आपकी सभी डिटेल्स को चेक करता है और अगर उसमें कोई छोटी मोटी कमी होती है तो उसको पूरा करता है और विडियो और सभी डिटेल्स के साथ, जिसमें अपना फीडबैक जोड़कर संस्था से एडमिन डिपार्टमेंट में भेज देता है ! जहाँ पर आपकी और आपकी विडियो की सभी डिटेल्स को रजिस्टर कर दिया जाता है यानी की आपका और आपकी विडियो का रिकॉर्ड रखा जाता है !

स्टेप – 11.  जब आपकी और आपकी सभी विडियो और डाक्यूमेंट्स की पूरी डिटेल्स एडमिन डिपार्टमेंट के द्वारा दर्ज लारली जाती है | उसके बाद एडमिन टीम आपकी विडियो को कन्टेन्ट मैनेजिंग टीम के पास भेजती है, कन्टेन्ट मैनेजिंग टीम आपकी विडियो के कन्टेन्ट और आपके द्वारा अब तक चैनल या संस्था के हित में किये गए कार्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय करती है, कि आपकी विडियो को किस चैनल पर अपलोड किया जाएगा और उसके अनुसार उस चैनल से संबधित विडियो एडिटर के पास आपका विडियो भेजा जाता है |

 

स्टेप – 12. विडियो एडिटर टीम के लोग आपकी विडियो में कुछ छोटे मोटे एडिट करते है यानी की उनकों अगर आपकी विडियो में कोई कमी नजर आती है तो उसको सही करते है जैसे कम आवाज को बढ़ाना, गलत सीन्स को काटना और चैनल का इंट्रो और ओउट्रो लगाना और आवश्यकता होने पर बैकग्राउंड म्यूजिक ऐड करना ! और उसके बाद विडियो एडिटर टीम आपकी विडियो को क्वालिटी चेक टीम के पास भेज देती है !

 

स्टेप – 13.  जैसे ही आपकी विडियो क्वालिटी चेक टीम के पास आती है वे इस विडियो से संबधित अन्य जानकारी चेक करते है जैसे की आपकी विडियो किसी YouTube या संस्था या चैनल की पालिसी का उल्लघन तो नहीं कर रही है | आपकी विडियो को इन्टरनेट पर डालने से किसी को कोई आपत्ति तो नहीं होगी और भी ऐसी कई चीजें जो आपको भविष्य में होने वाली परेशानी से बचाती है ! अगर सभी चीजें सही पायी जाती है तो वो आपकी विडियो को विडियो उपलोअडिंग टीम के पास भेज देते है |

 

स्टेप – 14. विडियो उपलोअडिंग टीम आपकी विडियो को अपलोड करके दोबारा से आपके मेंटर के पास भेज देती है | अब आपका मेंटर आपकी विडियो की डिटेल फिल करता है जो आपने अपनी मेल में लिखकर अपने मेंटर को भेजी थी और आवश्यकता होने पर जरूरी जानकारी अपनी तरफ से भी ऐड करता है जैसे विडियो का सही टाइटल, सही थंबनेल, विडियो का डिस्क्रिप्शन, विडियो के टैग्स आदि. जानकारी पूरी करने के बाद फाइनल विडियो पब्लिश टीम के पास भेज देता है |

 

स्टेप – 16. विडियो पब्लिशिंग टीम आपकी विडियो को पब्लिश करने से पहले एक बार देखती है और आपकी विडियो को किस समय पब्लिश करना सही होगा, उस समय पब्लिश करती है और उसके बाद विडियो को प्रमोशन टीम के पास भेज देती है |

 

स्टेप – 17. विडियो प्रमोशन टीम आपकी विडियो को प्रोमोट करने के लिए तमाम सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, WHATSAPP, TWITTER, BLOG आदि पर विडियो को प्रमोट करने के लिए सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन का कार्य करती है | विडियो प्रमोशन टीम आपकी विडियो का प्रमोशन आपकी विडियो के कन्टेन्ट के अनुसार करती है, अगर उनको लगता है ये विडियो लोगो को पसंद आएगी तो वो आपकी विडियो का प्रमोशन करेंगे और अगर आपकी विडियो टाइम पास है तो वो आपकी विडियो का प्रमोशन नहीं करेंगे यानी कि अगर आपकी विडियो अच्छी नहीं हुयी तो ज्यादा नहीं चलेगी और वो ऐसे विडियो का प्रमोशन करने पर ज्यादा ध्यान देते है जिन्हें ज्यादा लोग पसंद करें ! उसके बाद आपकी विडियो चैनल और विडियो परफॉरमेंस टीम के पास चली जाती है |

 

स्टेप – 18. विडियो परफॉरमेंस टीम लगातार आपकी विडियो पर नजर लगाये रखती है और देखती है की आपकी विडियो की क्या परफॉरमेंस है ये लोग आपकी विडियो पर आने वाले व्यूज, सब्सक्राइबर, लाइक और शेयर के अधार पर ये भी चेक करते है की आपकी विडियो से चैनल को फायदा हो रहा है या नुक्सान | अगर इनको लगता है की विडियो से चैनल या संस्था को नुक्सान हो रहा है तो ये तुरंत ऐसी विडियो को डिलीट कर देते है और वाकी बची हुयी विडियो की डिटेल्स को विडियो एनालिसिस टीम के पास भेज देते है |

 

स्टेप – 19. विडियो एनालिसिस टीम आपकी विडियो पर कितने व्यू आये, आपकी विडियो से कितनी इनकम हुयी, आपके द्वारा पब्लिश की हुयी सभी विडियो ने अगर 10 लाख से ज्यादा व्यूज प्राप्त किये है तो ये आपका अलग अकाउंट बना देते है और आपकी विडियो की पूरी इनकम उसी अकाउंट में जुड़ती रहती है जीतनी भी विडियो आप डालते है | अगर आपकी सभी विडियो पर अभी तक 10 लाख व्यूज भी नहीं आये है तो आपकी सभी विडियो अभी केबल टेस्टिंग मोड में ही चल रही है और आपको कुछ अच्छी विडियो बनाने की जरूरत है जिससे आपकी इनकम शुरू हो | और ये आपकी विडियो से होने वाली इनकम को आप तक पहुँचाने के लिए फण्ड मनेमेंट टीम के पास भेज देते है |

 

स्टेप – 20. फण्ड मैनेजमेंट टीम आपके सभी विडियो के द्वारा पूरे महीने में जो इनकम होती है उसको आपके अकाउंट में ट्रांसफर करती है और जैसे ही आपकी इनकम 100 डॉलर यानी की लगभग 6500 रुपये को क्रॉस करती है तो ये लोग आपका पैसा सीदा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देते है जिसे आप अपने अकाउंट से निकाल कर प्रयोग कर सकते है |

 

अगर आप सच में लाखों रुपये महिना कमाना चाहते है और अपनी जिंदगी को बदलना चाहते है और स्पेशल चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के स्टार बनना चाहते है तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा |

 

  1. अगर आप संस्था से जुड़कर लाखों रुपये महिना कमाना चाहते है तो आपको रेगुलर सभी चैनल्स पर पड़ने वाली विडियो को पूरा – पूरा देखना है, लाइक करना है और ज्यादा से ज्यादा लोग के पास शेयर करना है | अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपकी विडियो पर कितने भी व्यूज हो जाए और उससे कितनी भी कमाई हो जाये आपको कभी कोई पैसा नहीं मिलेगा |
  2. आपको कभी भी किसी कमेंट का कोई गलत रिप्लाई नहीं देना है अगर आपकी विडियो पर अच्छे व्यूज आते है तो आपको बहुत जल्दी ये अधिकार होगा की जो कमेंट आपको पसंद नहीं है उसको आप हटा सकते है |
  3. आपको अपनी हर विडियो प्रभावी और नये टॉपिक्स पर बनानी है पुराने, गीसे पीटे टॉपिक और रिपीटेड विडियो ज्यादा नहीं चलती है |
  4. अपनी विडियो का टाइटल एक दम प्रभावी और सबसे अलग रखे जिसे पढ़ते ही विडियो को देखने का मन करें और साथ में आपकी विडियो का थंबनेल भी प्रभावी होना चाहिए |
  5. अगर आपका विडियो एडल्ट टॉपिक पर है, या आपकी विडियो में गंदे सीन, फोटो या बातें है तो ऐसे विडियो से कोई इनकम नहीं होती है तो ऐसे विडियो बनाने से कोई फायदा नहीं है |
  6. आप ऐसे टॉपिक्स पर विडियो बनाये जो ट्रेडिंग टॉपिक हो जिनके बारें में आजकल देश में चर्चा चल रही हो , लोग इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हो जैसे अगर आप किसी की जीवनी की विडियो बना रहे है तो उस दिन उन लोगो के जीवन की विडियो बनाओ जिनका आने वाले 2 – 4 दिन में जन्मदिन हो, ऐसे ही जैसे त्यौहार पर उसी से जुडी हुई विडियो बनाओ |
  7. आप अपनी विडियो रेगुलर बनाओ यानी की हर दिन कम से कम एक 5 से 10 मिनट का विडियो जरूर बनाओ और आप आपने विडियो ऐसे टॉपिक पर बनाओ जिस पर आपकी पकड़ अच्छी है !

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट से आपको अच्छी जानकरी प्राप्त हुयी होगी !

लेखक : शिवानी सिंह

 

 

RELATED ARTICLES

20 COMMENTS

  1. Very good and full informations for those who want to support SPLCWO and for this I heartily congratulates you mam.

    Thanks.

  2. मैं मेंबरशिप के लिए फॉर्म भरना चाहता हूं मगर मुझे फार्म भरने का नहीं मिल रहा गूगल में सर्च किया तो सब कुछ मिला मगर फार्म भरने का फॉर्म नहीं मिला फॉर्म भरने वाला वीडियो भी देखा एसपी सर का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives