मथुरा.rprnewstv – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी ने जिला प्रशासन अधिकारियों संग श्रीकृष्ण जन्मभूमि और पाञ्चाजन्य प्रेक्षागृह परिसर का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम मंडलायुक्त महोदया पाञ्चाजन्य प्रेक्षागृह पहुंची। लगभग 19.62 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए इस प्रेक्षागृह का आदरणीय मुख्यमंत्री लोकार्पण कर सकते हैं। जिसके बाद प्रेक्षागृह सभागार में ही प्रस्तावित कार्यक्रम में आदरणीय मुख्यमंत्री लाइव स्ट्रीमिंग/वर्चुअल रूप से बरसाना में लाडली जी के मँदिर तक पहुँचने हेतु शुरू की गयी उड़नखटोला सेवा के साथ मथुरा-वृंदावन की लगभग एक हज़ार करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के बीच सांसद हेमामालिनी जी की भी प्रस्तुति होगी। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए मण्डलायुक्त महोदया ने समय से समारोह मंच तैयार करने के साथ बरसाना लाइव स्ट्रीमिंग की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शहर भर में की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया। शहर में जगह जगह हुए जलभराव को लेकर नगरायुक्त महोदय को निर्देश दिये कि सभी मार्गों व नालों की टीम लगाकर सफ़ाई कराई जाए। जहाँ – जहाँ भी जलभराव हो रखा है वहाँ पंप लगाकर पानी की निकासी की जाए। टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत की जाए। मार्गों के किनारे दीवारों पर वाॅल पेंटिंग की जाए।
तत्पश्चात मण्डलायुक्त महोदया ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थल पहुंची जहाँ उन्होंने आदरणीय मुख्यमंत्री के संभावित आगमन और जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों को लेकर जायजा लिया। पूरे मँदिर परिसर में साज सज्जा, आकर्षक लाइटिंग के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु सुगम व सुरक्षित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। वहीं ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ को निर्देश दिये कि जन्माष्टमी पर्व को भव्यता का रूप देने हेतु पूरे जनपद को सजाया जाए, आकर्षक लाइटिंग की जाए और जगह-जगह होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच तैयार किये जाएँ ताकि जनपद में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को आगामी दिनों तक ब्रज की अनूठी झलक देखने को मिले। वहीं एसएसपी महोदय को पुलिस सुरक्षाबल तैयार करने एवं बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट के निर्देश दिये ताकि यहाँ आने वाले सभी श्रद्धालु सुरक्षापूर्ण माहौल में दर्शन कर सकें।
इस मौके पर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह, एसएसपी शैलेश पाण्डेय, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा आदि मौजूद रहे।