छाता कोतवाली के रजवाह में तैरता हुआ मिला सिर कटा अज्ञात व्यक्ति।
मथुरा rprnewstv – थाना छाता कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरसाना रोड व गोवर्धन रोड के मध्य रनवारी गांव की सीमा पर सहार रजवाह में आज दोपहर में एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा हुआ निर्वस्त्र शव तैरता हुआ मिला।
रजवाह में बहकर जाने वाले शव की सूचना किसी व्यक्ति के द्वारा थाना छाता कोतवाली पुलिस को दी गई, तत्काल इलाका पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची गई और रजवाह में बहकर जाने वाले शव को किनारे लगाकर रजवाह से बाहर निकाल कर, शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया गया। वहीं मृतक अज्ञात युवक के शव को देख ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि शब कई दिन पुराना बहकर आया हुआ है, मृतक का सिर धड से अलग है ,मृतक अज्ञात युवक के शरीर पर कोई भी कपड़े नही थे, वह निर्वस्त्र था, अभी तक न उसकी कोई उम्र का अंदाजा लगा और न कोई भी पहचान का चिन्ह मिल पाया। वही शब के बारे में स्थानीय लोगों एवं किसानों के द्वारा बताया गया।