मथुरा (rprnews TV)- माया बाई से जानें असली नकली किन्नरों की पहचान।माया किन्नर की सच्चाई अब खुलेगी पोल जस्सी किन्नर कैसे बनी छाता की मालकिन कौन असली कौन नकली।छाता क्षेत्र के लोगों में किन्नरों का भय इन दिनों इतना बढ़ रहा है ,कि लोग किन्नरों का नाम सुनते ही परेशान हो उठते हैं, वहीं पिछले कई दिनों से किन्नर गुरु और चेला में चल रहे विवाद में आज एक फिर से सच्चाई एवं हकीकत और नया मोड़ सामने आया है, किन्नरों की गुरु कहीं जाने वाली माया बाई कोसीकला के द्वारा अभी हाल में ही बात ना मानने दबंगी करने खर्च न देने पर जस्सी किन्नर को बेदखल किए जाने की खबर प्रकाशित की गई थी की छाता क्षेत्र की कोई भी जनता इस किन्नर को बधाई ना दें,उसी सब का स्पष्टीकरण किन्नर जस्सी द्वारा भी दिया गया था, कि मुझे कोई भी बेदखल नहीं कर सकता है ,आज इस सब हकीकत को जानने असली नकली चेहरा को जनता के सामने लाने का प्रयास हमारी टीम के द्वारा किया गया ,और इस सम्बंध में किन्नरों के बीच में चल रही कलह की असली वजह क्या है, कोसी कलां, छाता अन्य जगहों की किन्नरों की सरताज एवं गुरु कहीं जाने वाली माया बाई से बारीकी से वार्तालाप हुई तो माया द्वारा कई मामलों को लेकर पर्दाफाश किया और जस्सी किन्नर की दबंगई, गलत काम एवं क्षेत्र हड़पने की मंशा बताया गया, जस्सी किन्नर अब छाता क्षेत्र में कुछ लोगों के साथ में दबंगई कर रही है, जब छाता क्षेत्र मेरे द्वारा 2022 में जस्सी को लिखित में दिया गया था तो लिखित में अपने खर्च पालन पोषण के लिए ₹40000 प्रति माह लेने को सहमति हुई थी, जिसकी लिखित हमारे पास है, परंतु मुझे जस्सी के द्वारा मेरे पालन पोषण के लिए कोई भी खर्चा मुझे नहीं दिया जा रहा है, इसी कारण मैंने जस्सी से अपने दिए गए सभी अधिकार वापस से ले लिए हैं और उससे भी दखल कर दिया है, मुझे नहीं पता था कि मेरे द्वारा इतना खतरनाक चेला बनाया जा रहा है, जो बाद में मुझे ही दुख देगा अब तो जस्सी बोलता है, कि माया मेरा गुरु नहीं है, उसके आधार कार्ड को कोई चेक करके देखें उसके आधार में मेरा ही सनोप में नाम है , जस्सी द्वारा भारतीय नाम के व्यक्ति पर गलत गंभीर आरोप लगाए गए थे, वह सभी गुरू माया बाई के द्वारा निराधार व बुनियादी बताए गए।वही ड्राइवर लखन व जस्सी के ऊपर माया के द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि लखन जस्सी के बीच आपस में बॉयफ्रेंड के संबंध हैं, पिछले कई सालों से एक दूसरे को नहीं छोड़ते हैं, पिछले कई साल से लखन नाम का व्यक्ति इसका ड्राइवर बन इसके साथ में रहता है और उसके जस्सी से नाजायज संबंध हैं।किन्नरों के बीच में पुरुषों का रहने का कोई भी मेल नहीं खाता है, परंतु जस्सी के द्वारा नियम वृद्धि तरीके से किन्नर समाज को बदनाम किए जाने का काम किया जा रहा है।