HomeOTHERSऐसे पढ़ोगे तो कभी भी ट्यूशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

ऐसे पढ़ोगे तो कभी भी ट्यूशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

देखिये आज कल स्टूडेंट्स की पढाई का सिलेबस(Syllabus) कितना बड़ा होता है, ये बात तो हम सब ही जानते हैं | स्टूडेंट्स अपना सिलेबस पूरा करते-करते ही परेशान हो जाते हैं और अपनी पूरी मेहनत करके भी वो पूरा सिलेबस कवर नहीं कर पाते हैं, इसीलिए स्टूडेंट्स को ट्यूशन या कोचिंग करनी पड़ती है, जिससे की उनका सिलेबस पूरा हो जाए और फिर उन्हें कोचिंग की फीस भी देनी पड़ती है, जो की बहुत ही ज्यादा होती है | लेकिन कैसा हो यदि किसी भी स्टूडेंट को कोचिंग जॉइन ही न करनी पड़े ? तो इस सवाल का जवाब ही आपको इस पोस्ट में बताया गया है | देखिये ये बात तो सीधी सी है, की यदि कोई भी स्टूडेंट कोचिंग जॉइन नहीं करना चाहता है, तो उसे अपना सिलेबस कवर करने के लिए घर पर ही पढाई करनी पड़ेगी | और आपको भी यही करना है, पर घर पर आपको पढाई कैसे करनी है, वो बातें आपको इस पोस्ट में बहुत अच्छे से बताई गयी हैं | इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप घर पर पढ़कर ही अपना पूरा सिलेबस कवर कर सकते हैं, इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपको कभी भी किसी भी कोचिंग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

स्कूल से आकर करें रीवाईस(Revise)

अब देखिये यदि आप स्कूल में पढ़ते हैं, तो आपके टीचर ने या फिर आपके माता-पिता ने ये बात जरुर आपसे कही होगी कि- स्कूल के बाद घर पर पढ़ना बहुत जरूरी होता है | तो आपको बता दें की, ये बात बिलकुल सही है | आपको जो भी टॉपिक(Topic) स्कूल में पढ़ाया जाता है, यदि आप उसे तुरंत उसी दिन अपने घर पर अच्छे से पढ़ लेते हैं, तो वो टॉपिक अच्छे से आपके माइंड में सेट(Set) हो जाता है | और अगर पूरे साल आप ये टिप फॉलो करें, तो आप खुद ही अपने सारे टॉपिक क्लियर करने लग जाओगे | और नार्मल सी बात है, जब आप खुद ही सब कुछ पढ़ने लग जाओगे और समझने लग जाओगे, तो आपको किसी कोचिंग की जरूरत पड़ेगी ही नहीं | और यदि आप कोचिंग नहीं जाते हो, तो आप बहुत से पैसे भी सेव(Save) कर पाओगे, जिन्हें आप अपनी पढाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हो |

अच्छी बुक्स का होना भी है जरूरी

अब देखिये ये टिप भी बहुत ही जरूरी है, जिसे ज्यादातर स्टूडेंट इग्नोर(Ignore) कर देते हैं | यदि आप अपने घर पर अपनी सेल्फ(Self) स्टडी करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ बहुत ही अच्छी बुक्स का होना भी जरूरी है | यानि कि जिन बुक्स से आप स्कूल में पढ़ रहे हो, उनके अलावा भी आपको अपने सब्जेक्ट से रिलेटेड कुछ अलग बुक्स खरीदनी चाहिये, क्यूंकि इससे आपको और भी नयी-नयी चीज़ें सीखने को मिलती हैं | और वैसे भी जब आप कोचिंग नहीं करते हैं, तो ये काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है, की आप जितनी अलग हो सके उतनी अलग-अलग बुक्स रीड करें, जिससे की आप सभी चीज़ों को अच्छे से एक्स्प्लोर(Explore) कर सकें और अपनी क्लास के दूसरे स्टूडेंट से ज्यादा कुछ पढ़ सकें |

यूट्यूब की लें मदद

अब देखिये ये टिप स्टूडेंट्स के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है | अब ये बात तो सिंपल है, की यदि आप अपने घर पर खुद से पढाई नहीं कर सकते हो, तो फिर आपको किसी न किसी टीचर की जरूरत पड़ेगी ही | तो इस प्रॉब्लम को हल करने के लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं | आपको ये बात तो पता ही होगी कि, यूट्यूब पर भी बहुत से ऐसे चैनल हैं, जो की फ्री एजुकेशन(Education) प्रोवाइड कराते हैं, तो आप भी उनकी हेल्प ले सकते हैं | यानि की उनसे पढ़ सकते हैं | अब यूट्यूब से पढ़ने का आपको सबसे बड़ा फायदा ये होगा की, आपको पढाई के लिए अलग से पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे | आप अपने फ़ोन में नेट तो वैसे ही डलवाते हैं, बस उसी नेट को आपको खर्च करना पड़ेगा | और एक और बात हम आपको बता दें, कि यूट्यूब से अच्छे टीचर आपको कहीं भी नहीं मिल सकते हैं |

अगर कोई भी स्टूडेंट इन टिप्स को पूरी ईमानदारी से फॉलो कर लेता है, तो उसे कभी भी कहीं ट्यूशन या कोचिंग(Coaching) जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी | इसका मतलब आपको बिलकुल भी एक्स्ट्रा(Extra) पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप अपने घर पर पढ़कर ही अपनी क्लास में टॉप कर सकते हैं |

RELATED ARTICLES

10 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives