Sentence Definition (In English)
A group of words that makes a complete sense, is known as sentence .
Example: (i) Birds fly in the air.
(ii) Ram is an intelligent boy.
Sentence Definition (In Hindi)
शब्दों का ऐसा समूह जो पूर्ण अर्थ का बोध कराता है, वाक्य कहलाता है |
उदाहरण: (i) पक्षी आकाश में उड़ते हैं |
(ii) राम एक बुद्धिमान लड़का है |
ऊपर दिए गए उदारणों का पूरा अर्थ हमें समझ में आ रहा है, इसलिए हम इन्हें वाक्य कहेंगे |
आसान भाषा में समझते हैं- वाक्य को
शब्दों के उस समूह को वाक्य कहा जाता है, जो पूर्ण अर्थ का बोध कराये, यानि की एक से ज्यादा शब्दों का समूह जिसका पूरा अर्थ समझ में आये, उसे वाक्य कहा जाता है | यदि हमारे पास कोई शब्दों का समूह या ग्रुप(Group) है, पर उसका मीनिंग(Meaning) पूरा नहीं है, तो हम उसको वाक्य नहीं कह सकते हैं |
Parts Of Sentence
Every sentence consists of two parts, means ‘a sentence is made up of two parts’. And these are, Subject and Predicate.
कोई भी वाक्य दो भागों या अंगों से मिलकर बनता है, जो हैं- सब्जेक्ट यानि की कर्ता और प्रेडीकेट यानि की विधेय |
Subject (कर्ता)
The name of the person or thing we speak about is called the Subject .
Subject is also known as ‘doer‘.
Example: (i) Ram is sleeping. ( Ram = Subject )
वाक्य में जिस भी व्यक्ति या चीज़ की बात होती है, उसी के नाम को सब्जेक्ट या कर्ता कहते हैं |
या
वाक्य के अंदर किसी भी कार्य को करने वाले व्यक्ति या जानवर को सब्जेक्ट कहते हैं |
उदाहरण: (i) राम सो रहा है | ( राम = कर्ता )
ऊपर दिए गए उदारण में ‘राम’ सब्जेक्ट या कर्ता है, क्यूंकि उस वाक्य में ‘सोने’ के कार्य राम कर रहा है, इसलिए राम हमारा सब्जेक्ट कहलाया जाएगा |
Predicate (विधेय)
What we say about the subject is called the Predicate .
OR
Whole sentence except subject is known as Predicate .
Example: (i) Ram is sleeping . ( is sleeping = Predicate )
वाक्य के अंदर सब्जेक्ट के बारे में जो कुछ भी बताया जाता है, उसे प्रेडीकेट कहते हैं |
या
वाक्य के अंदर सब्जेक्ट को छोड़कर जो कुछ भी बचता है, उसे प्रेडीकेट कहते हैं |
उदाहरण: (i) राम सो रहा है | ( सो रहा है = विधेय )
Nice post