दोस्तों आजकल लोग अपनी लाइफ में इतने बिजी हो गए हैं कि अपनी ज़िन्दगी को जीना ही भूल गये हैं|और इसी कारण वो अपनी ज़िन्दगी अच्छी तरह नहीं जी पाते हैं बस उसे काट रहे हैं,और वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों की मानसिकता भी ख़राब हो चुकी है , वो अच्छी ज़िन्दगी जी तो सकते हैं पर अपनी कुछ कमियों या गलतियों की वजह से वो अपनी ज़िन्दगी अच्छी तरह जी नहीं पाते तो दोस्तों वो कौनसी गलतियां हैं जिन्हे लोग करते हैं जिनके कारण वो अपनी ज़िन्दगी में खुशियों से वंचित रह जाते हैं|तो आज मैं आपको उन सभी गलतियों के बारे में बताने वाला हूँ जिन्हे आप करते हैं, और साथ ही मैं आपको ये भी बताने वाला हूँ की आप उन गलतियों को कैसे सुधार सकते हैं और अपनी ज़िन्दगी में खुशियों की बहार ला सकते हैं|
दूसरों की खुशियों से जलना
तो आजकल लोग जो सबसे बड़ी गलती करते हैं वो है दूसरे व्यक्ति की खुशियों से जलना|तो दोस्तों अगर आप भी ये गलती करते हैं तो आज ही इस गलती को अपनी लाइफ से डिलीट(Delete) कर दीजिये, क्यूंकि जब आप दूसरों से जलन की भावना रखते हैं तो आपके माइंड में नेगेटिविटी(Negativity) आती है और जब आप खुद ही नेगेटिविटी के शिकार होंगे तो आप नेगेटिविटी ही फैलाएँगे , और जो व्यक्ति नेगेटिविटी फैलाता है वो अपने जीवन में कभी भी खुश नहीं रह सकता|और इस जलन की भावना के कारण आपकी ज़िन्दगी खुशियों का इंतज़ार करती रह जाती हैं पर आपको हमेशा निराशा ही हाथ लगती है|इसलिए दोस्तों कभी भी दूसरों से जलन की भावना न रखें, हमेशा दूसरों की खुशियों में खुश होना सीखिए|और तभी खुशियाँ आपको गले लगाएंगीं|
हमेशा एक काम पर निर्भर रहना
दोस्तों दूसरी आप सबसे बड़ी गलती ये करते हैं की आप हमेशा एक ही काम पर निर्भर रहते हैं|यदि आप कोई जॉब करते हैं तो बस उस पर ही फोकस करते हैं या फिर कोई और काम करते हैं तो भी बस उसी के बारे में सोचते हैं,मतलब कुल मिलाकर आप सिर्फ एक ही काम पर अटके रहते हैं,पर दोस्तों ये बात आपको पता होनी चाहिए कि आजकल महंगाई इतनी हो गयी है की आप एक ही काम करके सिर्फ ज़िन्दगी काट सकते हैं अच्छी तरह खुश होकर जी नहीं सकते|इसलिए दोस्तों हमेशा अपने परमानेंट काम या जॉब के साथ कोई न कोई दूसरे काम भी करते रहने चाहिए,जिससे की आपके पास कभी भी पैसों की तंगी न हो और आपके परिवार को कभी भी किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े|
और दोस्तों इस बात से तो कोई भी अंजान नहीं है कि जो व्यक्ति अपने घरवालों को खुश रखता है उसकी लाइफ में कभी भी किसी भी चीज की कमी नहीं होती,और खुशियां उसके घर का रास्ता कभी भी नहीं भूलतीं|इसलिए दोस्तों कभी भी एक काम पर निर्भर न रहें अपनी जॉब के आलावा कोई न कोई एक्स्ट्रा(Extra) काम करते रहें|
शाम को फॅमिली के साथ डिनर न करना
ये ऐसी गलती है जिसे आज पूरी दुनिया में लोग करते हैं जी हाँ दोस्तों आजकल लोग अपने परिवार के साथ डिनर करना बिलकुल ही भूल गये हैं,यदि फॅमिली में चार मेंबर हैं तो वो चारों ही अलग -2 बैठकर खाना खाते हैं|पर दोस्तों आपको बता दूं ये बिलकुल ही गलत है हमें हमेशा अपनी फैमिली के साथ एक साथ बैठकर डिनर करना चाहिए ,क्यूंकि अगर आप अपनी पूरी फैमिली के साथ एक साथ बैठकर डिनर करते हैं या खाना खाते हैं तो इससे आपके बीच में प्यार बढ़ता है|
और जिस फॅमिली में प्यार होता है वहां पर खुशियों की कभी भी कमी नहीं होती और खुशियां एक पेड़ की तरह बढ़ती ही रहती हैं|इसलिए अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ बैठकर खाना न खाने की गलती करते हैं तो इसे आज ही सुधार लें जिससे की खुशियों को आपके घर आने में कोई भी परेशानी न हो|
तो दोस्तों अगर आप भी इनमें से कोई भी गलती करते हैं तो उसे आज ही सुधार लें और अपनी ज़िन्दगी के घर का दरवाज़ा खुशियों के लिए हमेशा के लिए खोल लीजिए|
Very good informesans answer sir.
Very nice
Good jankari sir thanks
Very good
Mast post
बहुतही सुन्दररचनाहै
Hme to apki ye post no 1 lgi
Ye post aaj ki life me bhut important
He very good
Very good information sir