बोर्ड एग्जाम(Exam) सुनते ही स्टूडेंट्स के मन में एक अजीब सा डर आ जाता है जैसे की बोर्ड एग्जाम कोई एग्जाम न होकर कोई भूत हो,और ये लाजमी भी है क्यूंकि जो स्टूडेंट्स पहली बार बोर्ड्स एग्जाम देते हैं उन्हें काफी डराया जाता है जैसे कि पेपर बहुत हार्ड(Hard) आते हैं,तुम पास भी नहीं हो पाओगे,पर मैं आपको एक बात बता दूं कि बोर्ड के एग्जाम हमारे नार्मल(Normal) एग्जाम से भी ज्यादा सरल(Easy) होते हैं
स्टूडेंट्स के मन में पहली बार बोर्ड्स देने के वक्त बहुत सारे सवाल आते हैं,जिनमें से सबसे कॉमन(Common) सवाल होता है कि,मैं अपना एग्जाम कैसे लिखूं कि मेरे मार्क्स(Marks) दूरसे बच्चों से ज्यादा आएं|तो इस पोस्ट(Post) में,मैं आपको यही बताने वाला हूँ की आपको अपना बोर्ड का एग्जाम कैसे लिखना है|क्वेश्चन(Question) पेपर पढ़ने का टाइम(15 Minute) कैसे इस्तेमाल(Utilise) करना है, किस सेक्शन(Section) को पहले करना है, कोई सवाल(Question) न आये तो क्या करना है|सब कुछ बताने वाला हूँ|
Question Paper पढ़ने का टाइम कैसे इस्तेमाल करना है?
सबसे पहले आपको क्वेश्चन(Question) पेपर मिलते ही उसे पूरा पढ़ना है(जिसके लिए आपको 15 मिनट मिलते हैं)|उन 15 मिनट में आपको पूरा पेपर पढ़कर ये देखना है कि आपको कौन- कौन से सवाल एक दम पर्फेक्ट्ली(Perfectly) आते हैं,और आपको ये सब अपने माइंड(Mind) में ही रखना है की मुझे ये-ये सवाल एक दम अच्छे से आते हैं|इससे आपको ये पता चल जाएगा कि मुझे किस सेक्शन(Section) में से कितने सवाल(Question)आते हैं|तो ऐसे आपको उन 15 Minute का इस्तेमाल(Utilise) करना है|
किस सेक्शन(Section) को पहले करें?
देखिये इस सवाल को सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स(Students) पूछते हैं,कि किस सेक्शन से एग्जाम(Exam) की स्टार्टिंग(Starting) करनी चाहिए|तो इसका जवाब(Answer) ये है,की आपको सबसे पहले यह देखना है की आपको किस सेक्शन(Section) में से सबसे ज्यादा क्वेश्चन(Question)आते हैं,और जिस सेक्शन(Section) में से आपको सबसे ज्यादा क्वेश्चन(Question) आते हैं आपको वही सेक्शन सबसे पहला करना है|क्यूंकि इससे आपकी आंसरशीट(Answer Sheet)के स्टार्टिंग(Starting) के दो तीन पेज(Page) पर कम मिस्टेक(Mistake) होंगी और वो पेज नीट एंड क्लीन(Neat And Clean) होंगे क्यूंकि आपको वो क्वेश्चन अच्छे से आते होंगे और इसी कारण आप उनमें कम गलतियां करेंगे|और इससे आप एग्जामिनर(Examiner) पर अच्छा इम्प्रैशन(Impression) बना लेंगे और फिर वो आपको अच्छे मार्क्स देगा|तो अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि आपको कौनसा सेक्शन(Section) सबसे पहले करना है|
कोई क्वेश्चन(Question) न आये तो क्या करें?
तो बहुत से स्टूडेंट्स कोई क्वेश्चन(Question) न आने पर उस क्वेश्चन को छोड़ देते हैं,और आगे बढ़ जाते हैं पर मैं आपको बता दूं कोई भी क्वेश्चन छोड़ना बिलकुल गलत है,क्यूंकि एग्जामिनर आपको खाली कॉपी छोड़ने के मार्क्स नहीं देता है इसीलिए आपको कुछ तो लिखना ही पड़ेगा|पर अगर आपको क्वेश्चन आता ही नहीं है तो आप क्या करेंगे?चलिये मैं आपको बताता हूँ की आपको क्या करना है कोई क्वेश्चन नहीं आने पर|तो देखिये सबसे पहले आपको क्वेश्चन में कोई ऐसा शब्द(Word) ढूँढ़ना है जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो और उसी शब्द के ऊपर Answer Sheet में कुछ भी इनफार्मेशन(Information) लिख दीजिये|जैसे साइंस(Science) का एग्जाम है और आपको कोई क्वेश्चन नहीं आता है और उस क्वेश्चन में इरीगेशन(Irrigation) शब्द आ गया तो आप Answer Sheet में इरीगेशन की डिफाइन(Define) लिख दीजिए और इरीगेशन के बारे में जो भी कुछ इनफार्मेशन आपके पास है उसे भी लिख दीजिये|दोस्तों ऐसा करने पर एग्जामिनर आपको कुछ नंबर दे देता है पर अगर आप उस क्वेश्चन को बिलकुल ही छोड़ देंगे तो आपको एक भी नंबर नहीं मिलेगा|और ये मेरा खुदका आजमाया हुआ तरीका है|इसलिए कभी भी कोई भी क्वेश्चन छोड़ कर मत आइएगा|
तो इन सभी बातों का आपको ख्याल रखना है जिससे की आपके बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स आ सकें|
“Don’t watch the clock. Do what it does. …
Good information for exam
एक्जाम के बारे में अच्छी जानकारी धन्यवाद सर।
Exam के बारे मे अच्छी जानकारी कि पेपर कैसे शुरू करना चाहिए
Nice Infirmation Sir Ji
Thanks
Aap ki jankari bhut achchhi di Sir ji knowledge upgrade my life
बहुत अच्छा सर
Aapny bahut ache jankare de
Right
Very useful post for students who wants to gain top position in the exams
superb