HomeARCHITECTUREअपनी क्लास(Class) में सबसे पॉपुलर स्टूडेंट कैसे बनें ? How To Be...

अपनी क्लास(Class) में सबसे पॉपुलर स्टूडेंट कैसे बनें ? How To Be Popular In School ?

स्कूल में पड़ने वाले हर स्टूडेंट के मन में ये ख्याल आता कि काश वो अपनी क्लास(Class) का सबसे पॉपुलर(Popular) स्टूडेंट होता और उसकी क्लास के मॉनिटर(Monitor) से ज्यादा टीचर(Teacher) उसकी तारीफ़ करता|और स्कूल(School) का हर स्टूडेंट उसे एक अच्छे स्टूडेंट के रूप में देखता|तो इस पोस्ट(Post) में आपको कुछ ऐसी ही बातें बतायी जाने वाली हैं, जिन्हें यदि आप फॉलो(Follow)करते हैं तो आप अपनी क्लास में ही नहीं बल्कि अपने पूरे स्कूल में पॉपुलर हो जायेंगे|

अपना स्कूल वर्क(Work) हमेशा कम्पलीट(Complete) रखें

देखिये जो भी स्टूडेंट अपना स्कूल वर्क नहीं करता और हमेशा इन्कम्प्लीट(Incomplete) ही रखता है तो ऐसे स्टूडेंट्स को टीचर(Teacher) कम पसंद करते हैं,और फिर टीचर की नज़र में ऐसे स्टूडेंट्स की छबि एक खराब स्टूडेंट के रूप में बन जाती है|और फिर उसकी क्लास के बच्चे भी ऐसे स्टूडेंट से दोस्ती करने से कतराते हैं,जिस कारण उस स्टूडेंट की छबि पूरे स्कूल में एक वीक(Weak) स्टूडेंट के रूप में बन जाती है|पर इसके विपरीत जो स्टूडेंट्स अपना स्कूल वर्क हमेशा कम्पलीट रखते हैं,उनको टीचर काफी ज्यादा पसंद करते हैं और दूसरे सभी स्टूडेंट भी उन्हें अपना दोस्त बनाना पसंद करते हैं,जिस कारण वे पॉपुलर स्टूडेंट का ताज(Crown) अपने नाम कर लेते हैं|इसी लिए स्टूडेंट्स को हमेशा अपना वर्क कम्पलीट रखना चाहिए|

अपने टीचर(Teacher) से कभी बहस या लड़ाई न करें

कभी-कभी ऐसा होता है कि टीचर बच्चे से कुछ कह देते हैं या डांट देते हैं, तो स्टूडेंट्स उनसे बहस या लड़ाई करने लग जाते हैं,तो ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए|क्यूंकि सबसे पहले तो वो आपके गुरु हैं और फिर ऐसा करने से टीचर की नज़र में ऐसे स्टूडेंट्स की रेपुटेशन(Reputation) नीचे गिर जाती है,फिर ऐसे स्टूडेंट की हर एक टीचर निंदा करते हैं,जिस कारण ऐसे स्टूडेंट्स खराब स्टूडेंट्स की श्रेणी में आ जाते हैं|इसीलिए यदि आपको अपने स्कूल में पॉपुलर होना है तो अपने टीचर्स(Teachers) से कभी बहस न करें हमेशा उनकी इज़्ज़त करें|

एग्जाम(Exam) में कभी भी चीटिंग(Cheating) न करें

देखिये ये बात तो सब जानते हैं कि जो स्टूडेंट्स एग्जाम(Exam) में या टेस्ट(Test) में चीटिंग(Cheating) करते हैं वो टीचर्स और दूसरे स्टूडेंट्स की नज़र में सबसे गंदे स्टूडेंट्स होते हैं,टीचर्स(Teachers) की नज़र में उनकी बिलकुल भी इज़्ज़त नहीं होती है,और पूरे स्कूल में ऐसे स्टूडेंट्स का मजाक बनाया जाता है|परन्तु इसके विपरीत जो स्टूडेंट्स एग्जाम में बिलकुल भी चीटिंग नहीं करते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स को टीचर बहुत अच्छा स्टूडेंट मानते हैं,और स्कूल(School) की हर एक क्लास(Class) में टीचर्स ऐसे स्टूडेंट्स की तारीफ करते हैं,जिससे उन स्टूडेंट्स की पॉपुलरटी में विकास हो जाता है,और फिर स्कूल का हर एक स्टूडेंट उनका नाम जानने लग जाता है,और वह पॉपुलर(Popular) स्टूडेंट कहलाता है|इसलिए एग्जाम या टेस्ट में कभी भी चीटिंग न करें|

तो अगर आप भी अपने स्कूल या अपनी क्लास के सबसे पॉपुलर स्टूडेंट बनना चाहते हैं तो इन टिप्स(Tips) को जरूर फॉलो(Follow) करें|

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives