दोस्तों अमीर पैदा होना हमारे हाथ में नहीं होता है,पर पैदा होकर अमीर बनना हमारे हाथ में ही होता है,परन्तु ये बात ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं और वो हमेशा अपनी किस्मत को ही कोसते रहते है की हमारी तो किस्मत ही खराब है,इसीलिए हम गरीब हैं|पर अमीर बनना आपके हाथ में ही है,बस आपको इस पोस्ट(Post) में बताई गईं बातों को अपनी ज़िन्दगी की किताब में उतारना है|इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको एक सीक्रेट(Secret) पता लगेगा जो आपको अमीर बना देगा|
अमीर बनने का सीक्रेट(Secret) क्या है?
तो देखिये दुनिया में हमेशा वही व्यक्ति अमीर बनता है जिसे अपने ऊपर यानी खुदपर भरोसा(Believe) होता है- मतलब अमीर बनने का सीक्रेट ट्रिक होता है खुदपर भरोसा|जी हाँ बहुत से अमीर लोग इस बात का ज़िक्र कर चुके हैं, कि अमीर वही व्यक्ति बनता है जिसे अपने ऊपर भरोसा होता है|क्यूंकि किसी भी व्यक्ति को आपके ऊपर भरोसा करने में कोई भी दिलचस्पी नहीं है,और न ही कोई दूसरा व्यक्ति ये चाहता है की आप अमीर या सक्सेसफुल(Successful) इंसान बनें|अमीर आपको बनना है,सक्सेसफुल(Successful) आपको बनना है,इसीलिए खुदपर भरोसा भी आपको ही करना होगा|तो खुदपर भरोसा करना ही अमीर बनने का सीक्रेट ट्रिक होता है,इस बात को अपने माइंड(Mind) में फीड कर लीजिये|
क्या सच में अपने ऊपर भरोसा(Believe) करने से व्यक्ति अमीर बनते हैं?
तो उदाहरण के तौर पर सोचकर चलिए कि,आप कोई काम कर रहे हैं और एक व्यक्ति आकर आपकी तारीफ कर दे कि यार आप तो बहुत अच्छी तरह ये काम कर रहे हो,तो आपके अंदर एक अलग सा जोश आ जाएगा कि ये आदमी मेरी तारीफ कर रहा है और मुझ पर भरोसा कर रहा है,जिस कारण आप उस काम को अच्छी तरह से करने लग जाएंगे|इसका मतलब जब कोई दूसरा व्यक्ति आप पर भरोसा करता है तो आप काम अच्छे से करते हैं,पर जब आप खुद ही अपने ऊपर भरोसा करते हैं,और खुद ही अपनी तारीफ करते हैं कि यार ये काम तो मुझसे अच्छी तरह पूरी दुनिया में कोई कर ही नहीं सकता है,तो आप और ज्यादा अच्छी तरह काम करते हैं,और जब आप किसी काम को बहुत अच्छी तरह से करते हैं तो आप उसमें सफल भी होते ही हैं,और जब आप सफल होंगे तो अमीर तो आप खुद ही बनेंगे|
इसका मतलब ये बात कन्फर्म(Confirm) है की खुदपर भरोसा(Believe) करने से व्यक्ति अमीर जरूर बनता है|
तो इसीलिए अपने ऊपर भरोसा(Believe) करना शुरू कर दीजिए और किसी भी काम को देखकर ये बिलकुल भी मत सोचिये की आप ये काम नहीं कर सकते हैं|हमेशा पॉजिटिव(Positive) सोचें कि कुछ भी हो जाये मैं कुछ भी कर सकता हूँ|और खुद के ऊपर भरोसा करना ही आपको एक दिन जरूर अमीर बनाएगा|
If you believe in yourself anything is possible
Very .motivation blog post, thank you sir
Good Blog Post
Thanks
सर जी आपने अच्छी जानकारी दी । धन्यवाद
Thanks sir