आजकल स्टूडेंट्स(Students) और काफी ज्यादा लोगों की ये प्रॉब्लम(Problem) होती है,की वो इंग्लिश(English) में बात करना चाहते हैं पर उनकी इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं होती है जिस कारण वो इंग्लिश में बात नहीं कर पाते हैं|और जब वो इंग्लिश में बात नहीं कर पाते हैं तो उनका कॉन्फिडेंस(Confidence) बिलकुल लो(Low) हो जाता है,और फिर वो दुबारा इंग्लिश में बात करने की कोशिश भी नहीं करते हैं|इसीलिए इस पोस्ट(Post) में आपको ऐसे टिप्स(Tips) बताए जाने वाले हैं जिनको फॉलो(Follow) करके आप इंग्लिश में बात करने में सक्षम हो जाएंगे|
अपने घर में सबसे इंग्लिश(English) में बात करें
अगर आप इंग्लिश में एक्सपर्ट(Expert) होना चाहते हैं तो सबसे पहले शुरुआत अपने घर से करें,जी हाँ तो आपको कुछ नहीं करना है,आपको टेंस(Tense) नहीं समझने हैं,न ही आपको ग्रामर(Grammar) पढ़नी है,आपको सिर्फ अपने परिवार वालों से बात करनी है,पर इंग्लिश में ,हाँ जी आपको इंग्लिश नहीं आती है फिर भी आपको घर में इंग्लिश में ही बात करनी है|भले ही आपकी इंग्लिश टूटी-फूटी हो पर फिर भी आपको इंग्लिश में ही बात करनी है|क्यूंकि ऐसा करने से आपका कॉन्फिडेंस(Confidence) बढ़ेगा,आपका इंग्लिश में बात करने का डर खत्म होगा और हाँ कुछ समय बाद आप अच्छी-खासी इंग्लिश में बात भी करने लगेंगे|इसीलिए आपको अपने घर में सबसे इंग्लिश में ही बात करनी है|
अपने दोस्तों से भी इंग्लिश(English) में बात करें
आपके फ्रेंड(Friend) सर्किल(Circle) में जितने भी आपके फ्रेंड(Friend) हैं उन सभी से भी इंग्लिश में ही बात करें,भले ही आपकी खराब इंग्लिश होने की वजह से वो आपके ऊपर हसें पर आपको याद रखना है,की आपको इंग्लिश में एक्सपर्ट(Expert) बनना है,इसीलिए आपको उनके मज़ाक को बिल्कुल भी सीरियस(Serious) नहीं लेना है और बस अपने गोल(Goal) पर फोकस(Focus) करना है जो है फ़्लूएंट(Fluent) इंग्लिश(English) में बात करना|जिसमें आप जरूर कामयाब होंगे|
इंग्लिश मूवीज(Movies) देखिये
सबसे पहले आपको बता दूँ की मूवीज हिंदी(Hindi) डब्ड(Dubbed) नहीं होनी चाहिए,मूवीज आपको इंग्लिश में ही देखनी है और नीचे इंग्लिश subtitle भी होने चाहिए|क्यूंकि आपको मूवीज मनोरंजन के लिए नहीं देखनी हैं,आपको इंग्लिश कैसे बोलना है ये सीखने के लिए देखनी हैं|आपको बता दूं कि इंग्लिश मूवीज देखने से भी हम इंग्लिश बोलना सीखते हैं,और साथ ही किस इंग्लिश वर्ड(Word) को कैसे बोला जाता है ये भी हम सीखते हैं|इंग्लिश मूवीज देखने से आपको बहुत से नए-नए इंग्लिश वर्ड्स भी सीखने को मिलते हैं|जो आपको तेज इंग्लिश बोलने में मदद करते हैं|इसलिए इंग्लिश मूवीज देखना आज से ही शुरू कर दीजिये|
तो अगर आप फर्राटेदार इंग्लिश बोलना चाहते हैं तो इन टिप्स(Tips) को जरूर आजमाएं और इन टिप्स को फॉलो(Follow) करने के बाद आप इंग्लिश के मास्टर बन जाएंगे|
Best information sir
Good knowledge for English,thank you sir
Super tips
English bolneke bareme bahut badiya jankari thanks sir
Nice
Very good