अब देखिये ये बात तो हम आपको बता ही चुके हैं, की बुक्स और नोवेल्स पढने के बहुत ही ज्यादा, मतलब ढेर सारे फायेदे होते हैं, फिर चाहे बात इंग्लिश बुक्स की हो या फिर बात हिंदी बुक्स की हो, और इसीलिए आपको यहाँ पर ये पार्ट-2 देखने को मिला है | इससे पहले हमने आपको पार्ट-1 में बुक्स पढने के कुछ फायेदे बताये थे, और यहाँ पर पार्ट-2 में हम आपको अब बुक्स पढने के कुछ अलग ही फायेदे बताने वाले हैं, जो की आपने कभी सोचे भी नहीं होंगे या फिर आपने कहीं पढ़े भी नहीं होंगे | और आपको ये बात जानकार हैरानी होगी, की बुक्स रीड करने के तो इतने सारे फायेदे या लाभ होते हैं, की आप पढ़ते-पढ़ते ही थक जाओगे और हम पोस्ट लिखते- लिखते थक जाएंगे | यदि आप एक बार को कोई भी काम न करें, पर यदि आप कुछ महीने बिना रुके यानी की कंटिन्यू(Continue) कुछ अच्छी बुक्स पढ लेते हैं, तो आपको खुद ही अपने अन्दर एक अलग सा बदलाब दिखने लगेगा, जो की आपको दुसरे सभी नार्मल(Normal) लोगों से अलग बना देगा |
कम पैसों में पूरा मनोरंजन
अब देखिये ये बात तो हम सब जानते ही हैं, की जब हमें लम्बी छुट्टियां मिल जाएँ, तो हमारे पास करने को कुछ भी नहीं होता है और जिस कारण सभी अपने घर पर बोर(Boar) हो जाते हैं | ऐसे टाइम में, जो काम हमें सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, वो है- यूट्यूब पर टाइम पास करना | पर ये बात भी सभी जानते हैं, की एक समय बाद हम उससे भी बोर होने लगते हैं, अब कुछ लोग तो ऐसे होते हैं, जो कि ऐसे टाइम पर महंगे-महंगे गेम्स खरीद कर खेलने लगते हैं, जिससे की उनका टाइम बीत सके, पर हर कोई ये सब चीज़ें अफोर्ड(Afford) नहीं कर सकता है | इसीलिए ऐसे टाइम पर बुक्स और नोवेल्स पढने से अच्छा आईडिया कुछ भी नहीं हो सकता है, ये आपको बहुत ही कम पैसों में बुकस्टोर पर मिल जाती हैं | और सबसे ख़ास बात, हर बुक आपको कुछ नया सिखाती है |
आपको दूसरों से अलग बनाती हैं बुक्स
अब देखिये आपने बहुत से अरबपति और सफल लोगों के इंटरव्यू(Interview) देखें होंगे, जिनमें उन्होंने ये बात जरूर बोली होगी, की बुक्स पढ़ना सबसे अच्छी आदत होती है और आपको भी बुक्स पढ़नी चाहिए | तो ऐसे में आपको बता दें, कि आज दुनिया के जितने भी सक्सेसफुल व्यक्ति हैं, वो सभी अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ते हैं | किताबें पढ़ने से आपका सिर्फ मनोरंजन ही नहीं होता है, यदि आप कुछ अच्छी बुक्स पढ़ते हैं, तो आपको उन बुक्स से बहुत कुछ नया सीखने को भी मिलता है | जो व्यक्ति बुक्स पढ़ते हैं, उनकी सोच दुसरे नार्मल व्यक्तियों से बहुत ही ज्यादा अलग होती है | अच्छी किताबें आपको अलग-अलग तरीकों से सोचना सिखाती हैं और सबसे बड़ी बात, बुक्स पढ़ने से आपके माइंड में पाजिटिविटी(Positivity) का विकास होता है | तो इसीलिए यदि आप दुसरे सभी व्यक्तियों से एक दम अलग तारीफ़े से सोचना चाहते हैं और अपने आस-पास पाजिटिविटी का वातावरण चाहते हैं, तो आज से ही अच्छी बुक्स और नोवेल्स पढ़ना शुरू जरूर करें |
डिप्रेशन(Depression) को करती हैं दूर
अब ये आपको थोड़ा सा अजीब जरूर लगेगा, की बुक्स रीड करने से आपका डिप्रेशन भी दूर होता है | तो इस Confusion को दूर करते हुए आपको बता दें, की कोई भी व्यक्ति डिप्रेशन जैसी स्टेट(State) में तभी जाता है, जब उसके पास कोई दोस्त नहीं होता है, यानि की कोई ऐसा व्यक्ति जो उसके सुख दुःख को बाँट सके | और ये बात तो सभी जानते हैं, की किताबों से अच्छा दोस्त इस दुनिया में कोई भी नहीं होता है | और एक और बड़ी बात ये है, कि जो व्यक्ति बुक्स पढ़ते हैं, वो फ्रेंड्स बनाना कम पसंद करते हैं, क्यूंकि जब आप बुक्स और नोवेल्स पढ़ना शुरू करते हैं, तो सबसे पहले बुक्स आपको यही सिखाती हैं कि- अकेला कैसे रहा जाता है | इसीलिए अच्छी किताबों से दोस्ती करें, यानि की अच्छी किताबें पढ़ें, जिससे की आपको डिप्रेशन जैसे खतरनाक बीमारी का सामना न करना पड़े | इसीलिए अच्छी किताबों से दोस्ती करें | यानि की अच्छी किताबें पढ़ें, जिससे की आपको डिप्रेशन जैसी खतरनाक बीमारी का सामना न करना पड़े |
तो यही थे, बुक्स पढने के कुछ और विचित्र से फायेदे, जो की आपको जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी था, जिससे की आप रीडिंग(Reading) का महत्त्व समझ सकें और बुक पढना स्टार्ट कर सकें | तो अब बिलकुल भी देर न करके आज से ही रीडिंग जरुर स्टार्ट(Start) करें, जिससे की आप इन सभी फायदों का लाभ उठा सकें |
Very nice post. Thanks
Very nice