HomeOTHERS10 लाख की फिरौती के लिए किया बालक का अपहरण, पुलिस से...

10 लाख की फिरौती के लिए किया बालक का अपहरण, पुलिस से हुई अपहरणकर्ताओं की मुठभेड़ दोनों आरोपियों के पैर में लगी गोली।

12 वर्षीय बालक का हुआ था अपहरण सकुशल बरामद किया ।

Rprnewstv मथुरा,फरह। दस लाख की फिरौती के लिए बीते दिन किया गांजोली के एक बालक का अपहरण पुलिस ने बालक को सकुशल किया बरामद।आरोपियों तक पहुंचे पुलिस के हाथ। दोनो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल ।बीते दिन बालक रूपेश अपने बड़े भाई भूपेश के साथ नाई की दुकान से बाल कटवा कर थाना फरह के गांव ओल के बाजार से घर लौट रहा था। तभी गांव के बाहर दो बाइक सवार ने साइकिल को रोक कर दोनों भाइयों से मारपीट शुरू कर दी जैसे तैसे एक भाई भूपेश उनके चंगुल से निकल गया एक भाई रूपेश को आरोपी अपने साथ ले गए अपहरणकरता सरे राह बच्चे का अपहरण कर ले गए। अपहरण की सूचना पर पुलिस के हलक सुख गए।

एसएसपी शैलेन्द्र पांडे, एसपी क्राइम एसपी सिटी व सीओ रिफाइनरी और इंस्पेक्टर फरह सूचना पर गांव पहुंचे पीड़ित परिवार से बात कर अपहर्ताओं की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी ने अपहर्ताओं को खोज निकालने के लिए पांच टीमें गठित की हैं। अपहर्ताओं की लोकेशन धौलपुर राजस्थान में मिली है। अपहर्ता खुद का मोबाइल प्रयोग नहीं कर रहे थे । वे बालक के घर वालों से भी पैसे की डिमांड राहगीरों के फोन से कर रहे हैं। लेकिन पुलिस पीड़ित पिता को अपने साथ लेकर काम कर रही थी जैसे ही फोन आता पुलिस उसी लोकेशन पर अपना काम करना शुरू कर देती थी।पंद्रह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और अपहरण कर्ताओं से हुई पुलिस की मुठभेड़ दोनों आरोपी देवेंद्र पुत्र नवल सिंह निवासी तुरकिया थाना अछनेरा व भजन लाल निवासी तुरकिया हुए मुठभेड़ में घायल । वहीं अपहरण बालक को सकुशल किया बरामद।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Archives