मथुरा, rprnews tv – राया पानीगांव रोड पर गरजा यमुना एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर, अवैध बहुमंजिला होटल व कालोनियों को किया तहस नहस।
राया पानीगांव रोड पर शुक्रवार की सुबह से शाम तक उच्च न्यायालय के आदेश पर यमुना एक्सप्रेस-वे के औधोगिक क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण का बुलडोजर पूरे दिन अबैध रूप से निर्माण कर बनाए गए बड़े बड़े बहुमंजिला होटल और कालोनियों को धारा 10 के अंतर्गत उच्च न्यायालय के आदेश पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाकर तहस नहस कर दिया गया। वहीं जमुनापार क्षेत्र के गांव भूतिया से लेकर एक्सप्रेस-वे तक बडे बडे सेवन फ्लोवर और शिवा मामा नाम के बहुमंजिला होटलों में ध्वस्तीकरण की कारयवाही होते देख लोग सहम गए। और साथ ही अबैध तरीके से निर्माण करके बनाई गई कालोनियों पर यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण के पूरे दिन पांच पांच बुलडोजर गरजते गए वहीं बहुमंजिला होटल व कालोनियों पर बुलडोजर को गरजता देख आस पास के होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। और लोगों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही चर्चा का विषय बनी रही।
वहीं यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर स्थित शिवा मामा होटल में मौजूद यात्रियो में बुलडोजरों को होटल की और आते देख खलबली मच गई वहीं प्रशासन ने सतकर्ता दिखाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से पहले ही होटल से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर डेढ घंटे तक बुलडोजर होटल पर दाहडता रहा। दिन भर गरजे यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने यमुना एक्सप्रेस वे से लेकर भूतिया तक लगभग दस से बारह अबैध बहुमंजिला होटल व कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हुई अबैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर जनपद के आला-अधिकारी सीओ सदर एसडीएम मांट तहसील दार मांट तहसीलदार महावन और भारी तादाद में कई थानों का पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने अपनी देखरेख में ग्राम पानी गांव से यमुना एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।
#rprnewstv #news #naaptolnewsmathura #indianpolitician #shortsvideo #automobile #hathraspolice #mathuranewschannel #vrindavan #vrindavandham
अब अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार से शुरू होगा। पानीगांव से यमुना एक्सप्रेसवे तक अफरातफरी का माहौल है।
मुख्य संवाददाता
अनोखा समय, मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने अपनी देखरेख में ग्राम पानी गांव से यमुना एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अभियान के तहत करीब एक दर्जन अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। महाबली को पैदल चलता देख लोगों में अफरातफरी मच गई। वह अपना सामान बचाने के लिए भागे,
अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हुए
लेकिन निराशा हाथ लगी।
दोपहर में यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण नोएडा के ओएसडी शैलेंद्र सिंह जे और एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार समेत कई अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल ग्राम पानी गांव पहुंचे। अधिकारियों और फोर्स को देख लोग सोच में पड़ गए।