मथुरा में पड़ रही बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है मथुरा में 10 साल बाद ऐसी बारिश पड़ी है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है बारिश की वजह से लोगों को खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है तस्वीरों में आप जो दृश्य देख रहे हैं वह मथुरा के नरहौली पुल के हैं जहां भारी बारिश के चलते हाईवे धस गया, जिसके चलते वहां पर काफी देर तक वाहनों का आवागमन भी थम गया, यह पुल आगरा से दिल्ली जाने वाली साइड धसा था
पुल धसने के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया वही जब इसकी सूचना नेशनल हाईवे अथॉरिटी को लगी तो हाईवे अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंची और पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया और वाहनों को एक साइड से निकालना शुरू किया गया ताकि हाईवे पर जाम ना लगे लेकिन फिर भी जाम की स्थिति वहां पर बनी रही
राह चलते लोग नरहोली पुल की इस स्थिति को देखकर तरह-तरह की चर्चा करते रहे क्योंकि इस पुल के नीचे से रेल लाइन जा रही है और उसके धसने फिर लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हुई वही हाईवे के पुल का इस तरीके से धसना उसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहा है
वही आपको बता दें की मौसम विभाग ने 14 सितंबर तक मथुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और 2 दिन से लगातार बारिश जा रही है और जगह-जगह हादसे भी देखने को इस वक्त मिल रहे हैं