मथुरा- राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड तत्वदर्शी वाटिका नवादा के समीप पोनिया स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट का जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी के पुत्र पार्थ चौधरी के द्वारा उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहेगी।इस अवसर पर हास्य कलाकार शबरस मुरासनी ने अपनी हास्य कविताओं से लोगों को खूब हंसाया, जिससे एक खुशनुमा माहौल बन गया।पोनिया स्वीट्स और रेस्टोरेंट के मालिक मेवाराम पोनिया ने कहा कि “हमारी दुकान और रेस्टोरेंट में शुद्ध और सहकारी भोजन व मिष्ठान देसी घी की उपलब्ध रहेगी।
“यहाँ की कुछ विशेषताएँ :-फौजी भाइयों के लिए विशेष सुविधाएं।
-मथुरा की प्रसिद्ध मिठाईयों का संग्रह
– शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाईया-फैमली रेस्टोरेंट के साथ-साथ मिठाई की दुकान भी।
-उचित दाम पर मिठाईयो के रेट रखे हैं।
इस मौके पर विजयपाल सिंह, एमपी सिंह, योगेंद्र फौजी, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह, भूपेन्द्र चाहर,मोहनलाल त्रिपाठी, आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।