मथुरा/राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की अधिसूचना दिनांक 15 जुलाई 2024 के द्वारा क्रमशः ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों के रिक्त स्थानों / पदों, जो माननीय न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन माह जुलाई / अगस्त-2024 निम्नांकित विनिर्दिष्ट समय सारणी के अनुसार कराये जाने के निर्देश दिये गये है:- नाम निर्देशन पत्रो को जमा करने की अन्तिम तिथि दिनाँक 22 जुलाई 2024 (पूर्वाहन 10:00 से अपराहन 04:00 बजे तक)। नाम निर्देशन पत्रों की जाँच दिनांक 23 जुलाई 2024 (पूर्वाहन 10:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)। उम्मीदवारी वापस लेने का दिनाँक 24 जुलाई 2024 (पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक)। प्रतीक आवंटन दिनाँक 24 जुलाई 2024 (अपराह्न 03:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)। मतदान दिनाँक 06 अगस्त 2024 (प्रातः 07:00 बजे से साय 05:00 बजे तक) तथा मतगणना दिनाँक 08 अगस्त 2024 (प्रातः 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में उप निर्वाचन माह जुलाई/अगस्त- 2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), मथुरा ने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री सुरेन्द्र कुमार मोबाइल नंबर 9415626237 को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक द्वारा उक्त उप निर्वाचन के दौरान होने वाले मतदान एवं मतगणना की समुचित तैयारियों के बारे में रिटर्निंग ऑफिसर व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से समीक्षा की जायेगी तथा निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण करेंगे एवं मतदान सम्बन्धी समस्त तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण कर स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करायेंगे। मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक भ्रमण कर मतदान के शान्तिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न होने का पर्यवेक्षण करेंगे। यदि कोई गम्भीर समस्या परिलक्षित होती है, तो उसे राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संज्ञान (ई-मेल secup@up-nic-in एवं उप आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के मोबाइल नं0 9451772762) में तत्काल लाया जायेगा। मतदान समाप्त होने के उपरान्त समस्त निर्वाचन सामग्री सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थित स्ट्रॉग रूम में रखे जाने के बाद आयोग को सूचित किया जायेगा। यदि पुनर्मतदान हेतु निर्णय लिया जाता है, तो पुनर्मतदान के पश्चात् मतपेटिका सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थित स्ट्रॉग रूम में रखे जाने के बाद आयोग को सूचित करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र के निर्देशों के अनुपालन में उप निर्वाचन माह जुलाई/अगस्त-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), मथुरा ने निग्न अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया है। विकास खंड मथुरा में नायब तहसीलदार मथुरा अनमोल गर्ग मोबाइल नंबर 8209970021 को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। विकास खंड फरह में नायब तहसीलदार फरह राकेश उपाध्याय मोबाइल नंबर 9411083008 को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। विकास खंड नंदगांव में नायब तहसीलदार कोसी जितेंद्र सिंह मोबाइल नंबर 9457903043 को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। विकास खंड चौमुहा में नायब तहसीलदार चौमुहा चैतन्य स्वरूप मोबाइल नंबर 8923031313 को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। विकास खंड नौहझील में नायब तहसीलदार नौहझील श्रीमती जयंती मिश्रा मोबाइल नंबर 8076945980 को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। विकास खंड राया में नायब तहसीलदार मांट पंकज यादव मोबाइल नंबर 6393091886 को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया तथा विकास खंड बल्देव में नायब तहसीलदार महावन श्रीमती सविता शर्मा मोबाइल नंबर 7830305213 को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।
उपरोक्तानुसार तैनात कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त उप निर्वाचन माह जुलाई / अगस्त-2024 की संवेदनशीलता को दृष्टिगत नाम-निर्देशन के दिनांक से मतदान एवं मतगणना के दिनाँक तक नाम-निर्देशन हेतु निर्धारित स्थान “सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय” तथा मतदान / मतगणना केन्द्र पर सुदृढ सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।