मथुरा , rprnewstv – केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम, फरह अपने संस्थान का 45 वां स्थापना दिवस मनाया गया, कार्याक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि पदम भूषण पुरूस्कार से सम्मानित डॉ0 आर.एस. परौदा, पूर्व सचिव डेयर एवं महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं संस्थापक अध्यक्ष, ट्रस्ट फोर एडवांसमैंट ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज के द्वारा की गई।
कार्यक्रम में वैज्ञानिको द्वारा बताया गया कि केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान ने पिछले 45 वर्षों में बकरी पालन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। संस्थान ने बकरी की नई नस्लों के विकास, रोग प्रबंधन, आहार सुधार और प्रजनन तकनीकों में उल्लेखनीय प्रगति की है । इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण बकरी पालन के क्षेत्र में नवीनतम शोध प्रस्तुत किए गये , प्रदर्शनियाँ विभिन्न बकरी नस्लों, उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन, सम्मान समारोह उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और पशुपालकों को सम्मानित किया। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ0 मनीष कुमार चेटली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किसानो के लिये अलग अलग योजनाऐं चलाई जा रही है हमारे विभाग द्वारा किसानों के उत्पाद जैसे बकरी मिल्क उत्पादों को निर्यात करना भारतीय मुद्रा को बढ़ाना साथ ही साथ छोटे उद्योगों को भी अपने उत्पादों को निर्यात करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस कार्य में अपेडा सदैव आग्रणी है किसानों और बकरी पालन कर अपने उत्पादों को विदेशी मार्केट में भी बेच कर आय को दुगुनी किया जा सकता है। निर्धन बकरी पालकों एवं लघु सीमान्त तथा भूमिहीन किसानों की आय को बढ़ाने के लिए भी संस्थान में कार्य किया जा रहा है। परिसर में वृक्षारोपण किया गया।