छाता ,मथुरा (दिनेश कुमार) RPRNEWSTV- मंगलवार को छाता के गांधी इंटर कॉलेज एनसीसी कैडेट्स ने दर्जनों से अधिक छायादार एवं फलदार वृक्षों के पौधे लगाए, कैडेट्स के साथ पौध रोपण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कमान अधिकारी कर्नल रजत पाण्डेय के निर्देशन में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय मैदान पर कैडेट्स द्वारा एक-एक पेड़ लगाया। जिसमें कैडेट्स ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया । प्रधानाचार्य डॉक्टर वी.के. सारस्वत द्वारा सभी कैडेट्स को वृक्षों की देखभाल एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई। कमांडर कैप्टन अतुल शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संतुलन के लिए एवं आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए वृक्षों की बहुत अधिक आवश्यकता है। हम सबको मिलकर एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए एवं उसकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए।गांधी इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण करते एनसीसी कैडेट्स व अध्यापकगण।