पाँच महीने पहले कराया था 376 का थाना रिफाइनरी मे मुकदम्मा दर्ज
रिफाइनरी (rprnewstv )- मथुरा जनपद के थाना रिफाइनरी मे जनपद मे चल रहे आपरेशन जागृति फेज 2 से प्रभावित होकर वादी ने पांच महीने पहले गाँव के ही व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदम्मा वापिस ले लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रिफाइनरी के अंतर्गत एक गांव मे पंचायत महीने पहले 376 मे का मुकदम्मा गाँव के ही युवक के खिलाफ दर्ज कराया था जब गाँव मे आपरेशन जाग्रति फेज 2 को लेकर जागरूक अभियान के तहत गाँव मे चौपाल लगाई गयी और चौपाल मे वादी पक्ष व परिवार जानो ने भाग लिया कार्यक्रम मे बतायी गयी बातो से प्रेरित होकर खुद वादी व परिवार जन थाना रिफाइनरी आये और बताया की मेने थाने मे एक प्रार्थना पत्र दिया है जो घटना मेरी बेटी के साथ नहीं हुई थी हमारा विपक्षी के परिवार के व्यक्ति एक ही कॉलोनी मे रहने के कारण विवाद था इसी के सम्बन्ध मे हमने रिपोर्ट की थी आपरेशन जागृति से प्रेरित होकर हमने सच बताया है और मुकदम्मा वापिस लेने का निर्णय लिया है
थाना प्रभारी रिफाइनरी ने जानकारी देते हुए बताया की आपरेशन जागृति के तहत जागरूक होकर एक झूठा मुकदम्मा न्यायलय मे चलने से बच गया जिससे थाना रिफाइनरी द्वारा आपरेशन जागृति मे लगे अधिकारी व कर्मचारी प्रोत्साहित हुए है