बलदेव/मथुरा;- निरीक्षण भवन परिसर में भारतीय किसान यूनियन चढूनी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के नेतृत्व में बैठक की। बैठक में किसानों की समस्याओं के हल न होने पर आक्रोश जताया। मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने कहा बार बार ज्ञापन देने के बाद भी अधिकारियों की उदासीनता के कारण समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। एसडीएम महावन से कई बार संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की मांग उठाई गई है लेकिन मांग पर अभी तक कोई अमल नहीं हुआ है। अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, एसडीओ बलदेव बिजलीघर पर न बैठकर मथुरा से ही काम कर रहे हैं। किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। पर्याप्त बिजली सप्लाई नहीं दी जा रही है। निराश्रित गौ वंश गौ शालाओं से अतिथि आबादी एरिया, सड़कों, खेतों में घूम रहे हैं। जिला अध्यक्ष संजय पराशर ने कहा किसानों की हर स्तर पर अनदेखी की जा रही है, अधिकारी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं हैं। दघेंटा ग्राम पंचायत के किसानों के राजस्व रिकार्ड गलत दर्ज कर दिए हैं जिससे किसान भारी परेशान हैं, तहसील, ब्लॉक कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बैठक में सतीश चन्द्र, बिल्ला सिंह, राधेश्याम सिकरवार, कुंतभोज रावत, जगदीश प्रसाद निषाद, उदयवीर सिंह, विजयपाल सिंह चौधरी, हरिओम परिहार, हरिपाल सिंह परिहार, रामभरोसी प्रधान, रामकुमार, हीरा सिंह चौधरी, सोनवीर सिंह, राहुल चौधरी, बच्चू सिंह, डा प्रकाश तोमर, सोहन सिंह, मेहताब सिंह, पंचम सिंह, दिनेश, सियाराम शर्मा, वेद प्रकाश पराशर, डा रमेश चंद्र सिकरवार, पुष्पेंद्र सिंह चौधरी, योगेश कुमार, गणेश तोमर, मोहन सिंह सिकरवार, कन्हैया काका, सुखराम आदि मौजूद रहे।